टीम इंडिया के वो 5 खिलाड़ी जो यो-यो फिटनेस टेस्ट में हुए फेल, नाम सुनकर होगी हैरानी...

Published - 16 Feb 2019, 01:16 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट में इन दिनों कई बदलाव देखने को मिले हैं जिसमे खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों में फिटनेस टेस्ट को लेकर थोड़ा स्ट्रेस नजर आता है और इस कड़ी में हाल में टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए. इस वजह से उनको इंग्लैंड दौरे से टीम में अब शामिल नहीं किया जायेगा.

ऐसे में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिटनेस टेस्ट में फेल हुए और टीम में अपनी जगह खो बैठे. जी हां इस फेहरिस्त में कई ऐसे नाम हैं जिसको सुनकर आपको जोर का झटका लगेगा.

आइये डालते हैं, एक नजर उन खिलाड़ियों के नाम पर जो हो चुके हैं ओ यो यो टेस्ट में फैल:

मोहम्मद शमी

5 players who are failed to cross Yo-yo fitness test
Hindustan Times

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जो पिछले लंबे समय से चर्चा में बने हुए थे. तो वहीं अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी फिटनेस लेवल. जी हां अगले महीने जुलाई में भारत इंग्लैंड दौरे पर जायेगी जिसके शुरू होने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लग गया है. गेंदबाज शमी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं और इसके साथ ही वह इस सीरिज से बाहर हो गए.

तो वहीं शमी की जगह अब टीम में युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को जगह दी गई. नवदीप दिल्ली की तरफ से रणजी के खिलाड़ी रहे हैं और अब देखना होगा की वह इस अहम मुकाबले में कितना धमाल मचाते हैं.

संजू सैमसन

5 players who are failed to cross Yo-yo fitness test

टीम इंडिया का एक और धाकड़ खिलाड़ी इस फेहरिस्त में शामिल है जो फिटनेस टेस्ट में फेल हो चुका है. जी हां यह कोई और नहीं आईपीएल सीजन-11 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले संजू सैमसन हैं जिन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से बढ़त दिलाई थी. संजू यो-यो फिटनेस लेवल को पास नहीं कर सके हैं जिसकी वजह से उनको इंडिया-ऐ से बाहर कर दिया गया.

आईपीएल सीजन-11 में सैमसन ने राजस्थान की तरफ से 15 मैच खेले हैं जिसमे उनके 441 रन शमिल हैं. संजू की विस्फोटक पारी थी नाबाद 92 रनों की जो उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ खेले थे.

वाशिंगटन सुंदर

5 players who are failed to cross Yo-yo fitness test
NDTV

तमिलनाडु से तालुक रखने वाले युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर भी फिटनेस लेवल को क्रॉस नहीं कर पाए और यो-यो टेस्ट में फेल होकर टीम से बाहर हो गए. बता दें कि, सुंदर पहली बार तब सुर्ख़ियों में आये थे जब वह साल 2017 में पुणे सुपरगायंट के साथ मैदान में उतरे थे.

तो वहीं इस सीजन वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते नजर आये थे. बेंगलुरु की तरफ से वाशिंगटन ने 7 मैच खेले जिसमे उनके नाम 65 रन और 4 विकेट रहे.

सुरेश रैना

5 players who are failed to cross Yo-yo fitness test
Sportskeeda

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और आईपीएल-11 में चेन्नई की तरफ से धमाल मचाने वाले सुरेश रैना भी यो-यो टेस्ट में फेल हो चुके हैं. साल 2017 में श्रीलंका टूर के लिए रैना फिटनेस लेवल को क्रॉस नहीं कर सके थे और अपनी जगह खो दिया. ऐसे में वह इन दिनों तो धमाल मचा रहे हैं लेकिन इस मुकाबले के लिए वह फिट नहीं रहे.

बता दें की सुरेश रैना ने चेन्नई की तरफ से आईपीएल 11 में 15 मुकाबले खेले जिसमे उनके नाम 445 रहे.

युवराज सिंह

5 players who are failed to cross Yo-yo fitness test
Rediff

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह इन दिनों अपने खराब फॉर्म से झुझ रहे हैं. समय कैसे बदलता है यह युवराज के गिरते फॉर्म से देखा जा सकता है. साल 2011 में यही खिलाड़ी था जिसने वर्ल्डकप में धमाल मचा दिया था और मैन ऑफ़ दा टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. इसके कुछ साल बाद उनको कैंसर जैसी भयानक बीमारी ने घेर लिया. हालांकि वह इससे उभर गए और उन्होंने एक बार फिर मैदान में धमाल मचाया.

तो वहीं एक समय था जब वह श्रीलंका के दौरे में यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे. तो वहीं इस बीमारी से ठीक होने और उभर कर वापस आने के बाद स युवी का पुराना फॉर्म नजर नहीं आ रहा है.

Tagged:

टीम इंडिया क्रिकेट फिटनेस टेस्ट यो- यो टेस्ट