IPL 2025 Points Table: क्वालीफायर-1 में पंजाब का कब्जा, मुंबई को तगड़ा झटका, अब RCB को करना होगा ये काम

Published - 26 May 2025, 11:27 PM | Updated - 26 May 2025, 11:46 PM

IPL 2025 Points Table 48

IPL 2025 Points Table: सोमवार को जयपुर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 69वां मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर विजय परचम फहराया। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है।

पीबीकेएस ने जीत दर्ज कर पहले पायदान पर कब्जा लिया है, जिसकी वजह से मुंबई, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नुकसान झेलना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि PBKS vs MI मैच के बाद आईपीएल 2025 अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं….

पंजाब किंग्स ने जीता मैच

PBKS Vs MI : IPL 2025 Points Table

जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स का मुंबई इंडियंस से सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 185 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। उन्होंने 39 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने कुल 187 रन बटोरें, जिसके चलते उसके हाथ सात विकेटों से जीत लगी।

IPL 2025 Points Table में मुंबई को लगा झटका

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, हार्दिक पांड्या एंड कंपनी के लिए शीर्ष-2 में जगह पक्की करने का यह आखिरी मौका था। अगर मुंबई यह मैच जीत जाती तो वह पहले स्थान पर पहुंच जाती, लेकिन अब उसे ग्रुप चरण का अंत चौथे स्थान पर रहकर करना होगा।

इसकी वजह से मुंबई के हाथों क्वालीफायर-1 मैच खेलने का चांस निकल गया है। उसे अब 30 मई को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा। यदि वह इसको जीतने में नाकाम रहती है तो उसके फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।

IPL 2025 Points Table में दूसरे स्थान पर जा सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

PBKS vs MI मैच जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। 19 अंक और 0.372 के शानदार नेट रन रेट के साथ वह अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में टॉप-1 पर मौजूद है। अब अगर मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने में कामयाब होती है तो वो टॉप-2 में चली जाएगी, जिसके बाद उसे 29 मई को पंजाब के साथ क्वालीफायर-1 खेलने का मौका मिलेगा।

इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल के टिकट में अपना नाम लिखवा लेगी। जबकि जो टीम यह मैच हारेगी वह 1 जून को एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। लेकिन यदि आरसीबी अपना आखिरी मैच नहीं जीत पाती है तो गुजरात टाइटंस दूसरे पायदान पर अपनी सीट पक्की कर लेगी और उसे तीसरे नंबर पर रहना पड़ेगा।

यहां देखिए IPL 2025 Points Table:

पोजीशन टीम M W L N/R अंक NRR
1 पंजाब किंग्स 14 9 4 1 19 0.372
2 गुजरात टाइटंस 14 9 5 0 18 0.254
3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 8 4 1 17 0.255
4 मुंबई इंडियंस 14 8 6 0 16 1.142
5 दिल्ली कैपिटल्स 14 7 6 1 15 0.011
6 सनराइज़र्स हैदराबाद 14 6 7 1 13 -0.241
7 लखनऊ सुपर जायंट्स 13 6 7 0 12 -0.337
8 कोलकाता नाइट राइडर्स 14 5 7 2 12 -0.305
9 राजस्थान रॉयल्स 14 4 10 0 8 -0.549
10 चेन्नई सुपर किंग्स 14 4 10 0 8 -0.647

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस ने IPL 2025 में हैदराबाद के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाफ फ्लॉप हुए रोहित शर्मा को फैंस ने किया ट्रोल

Tagged:

shreyas iyer IPL 2025 PBKS vs MI IPL 2025 Points Table