GT vs CSK Toss: टॉस जीतकर धोनी ने अपने आखिरी लीग मैच में बल्लेबाज का किया फैसला, 2 बड़े बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें
Published - 25 May 2025, 03:02 PM | Updated - 25 May 2025, 03:13 PM

Table of Contents
GT vs CSK Toss Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 67वां मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाना है। ये मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ही देर में शुरू होगा। दोनों ही टीमों का ये आखिरी ग्रुप स्टेज मैच है। चेन्नई का सफर इस मैच के साथ ही इस सीजन खत्म हो जाएगा, तो गुजरात टाइटंस प्ले-ऑफ में एंट्री कर चुकी है और खिताब की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है।
मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मौजूद हुए। जहां पर टॉस चेन्नई के पक्ष में गिरा और टॉस जीतकर माही ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया करते हुए शुभमन को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है। दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में भी बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं।
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को बीसीसीआई ने चुना है टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान, जानिए कारण
GT vs CSK: टॉस जीतकर किया एमएस धोनी ने बल्लेबाजी का किया फैसला
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 67वां मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। सीएसके और गुजरात दोनों ही टीमों का ये आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला है। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शुभमन गिल टॉस के लिए मैदान पर उतरे। जहां पर टॉस चेन्नई के पक्ष में गिरा और टॉस जीतकर माही ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया करते हुए शुभमन को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है।
GT vs CSK: किसका पलड़ा रहा भारी
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 7 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 3 मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और बाकी के 4 मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं। मौजूदा समय में गुजरात का पलड़ा भारी है। गुजरात टाइंटस 13 मैच में 9 जीत के 18 अंक के साथ प्वाइंट से टेबल में टॉप पर है। तो दूसरी ओर सीएसके ने अब तक 13 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की है। 6 अंक के साथ सीएसके टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।
GT vs CSK: क्या हुए टीम में बदलाव
दोनों टीमें कुछ ही देर में आमने-सामने होंगी। सीएसके और गुजरात दोनों ही टीमें अपना आखिरी मैच हारने के बाद ही ये मुकाबला खेलने आ रही हैं। दोनों टीमों के प्लेइंग-11 में बदलाव की बात करें, तो सीएसके ने दीप हूड्डा को इलेवन से बाहर कर आर अश्विन को मौका दिया है। तो वहीं शुभमन गिल ने भी सिर्फ एक बदलाव किया है. उन्होंने कगिसो रबाडा की जगह जेराल्ड कोएत्जी की एंट्री कराई है।
GT vs CSK: देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सीएसके प्लेइंग-11
आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11
शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।