चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने क्यों सोशल मीडिया पर नहीं शेयर की तस्वीर, अब जाकर खोला बड़ा राज
Published - 16 Mar 2025, 06:07 AM

Virat Kohli: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल अपने नाम किया. भारत ने इस प्रारूप में 12 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की. इससे पहले आखिरी बार साल 20213 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. ऐसे में भारत के लिए यह जीत काफी मायने रखती थी. साल 2025 में में मिली जीत में खिलाड़ियों के इमोनशनल जुड़े थे.
क्योंकि, भारत चैंपियन बनने का सपना साल 2017 में जुट गया था. ऐसे में इस पल को भारतीय खिलाड़ियों ने खुलकर सेलिब्रेट जहां उन्हें मौका मिला. इस इतिहासिक जीत के बाद हार्दिक पांड्या से लेकर तमाम बड़े खिलाड़ियों ने जीत की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. लेकिन, किंग कोहली ने ऐसा नहीं किया. जिसका खुलाका उन्होंने खुद कर दिया है. बताया ये बड़ा कारण
इस वजह से Virat Kohli ने शेयर नहीं की फोटो
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/RufzLdLR8dtn14XwGgaA.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के भी किंग हैं. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 271 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं यह कारनामा करने वाले कोहली भारत के एकमात्र क्रिकेटर हैं. जहां उनका अकाउंट विज्ञापनों से भरा-पड़ा है. वह जैसे ही पोस्ट शेयर करते हैं. लाइक्स और कमेंट का तांता लग जाता है.
फैंस को इंतजार का था कि विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी की जीत सोशल मीडिया पर भी सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन, फैंस को बड़ा झटका लगा, कोहली चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी कोई फोटो सोशल मीडिया पर सांझा नहीं की. जिस पर तरह-तरह की बाते सामने आई थी. लेकिन, खुद कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि,
''चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से न तो मेरे दिल को खुशी मिलेगी और न ही इससे हमें दो ट्रॉफियां मिलेगी''
''फैंस के रिएक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता''
क्रिकेट की दुनिया में फैंस सर्वोपरि है. वह जिसके चाहे चांद पर बिठा और जिसे चाहें जमीं मिला दें. लेकिन, सोशल मीडिया के युग में फैंस किसी भी खिलाड़ी को बुरा भला कहने में कोई गुरेज नहीं करते हैं. खिलाड़ियों को ट्रोलर्स का सामना करना ही पढ़ता है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल मूड में हैं. वह आईपीएल 2025 के लिए RCB के कैंप से जुड़ गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि
''मुझे अब सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करना सही नहीं लगता. मैं अब फैंस और रिएक्शन्स से कोई फर्क नहीं पड़ता''
Welcome to the 𝗥𝗖𝗕 𝗜𝗻𝗻𝗼𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗟𝗮𝗯 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗦𝗽𝗼𝗿𝘁𝘀 𝗦𝘂𝗺𝗺𝗶𝘁 𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝗲𝗱 𝗯𝘆 𝗟𝗲𝗮𝗱𝗲𝗿𝘀, Virat Kohli! 🤩🤝#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBxLEADERS @LeadersBiz pic.twitter.com/1TdmmvUMSY
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Virat Kohli