RCB vs SRH: गेंदबाजों का होगा बोलबाला, या बल्लेबाज करेंगे राज? जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिज़ाज

Published - 22 May 2025, 06:25 PM

RCB Vs SRH 4

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच भिड़ंत होने जा रही है। 23 मई को शाम साढ़े सात बजे दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। पहले ये मैच बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन मासून की वजह से इसे स्थानतरित कर दिया गया। अब हैदराबाद और बेंगलुरु की टीम इस भिड़ंत के लिए लखनऊ में एक-दूसरे को टक्कर देगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मुकाबले (RCB vs SRH) के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा?

RCB vs SRH: कैसा रहेगा मौसम का हाल?

RCB vs SRH

शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने जा रही है। लखनऊ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इससे पहले अगर मौसम के हाल की बात की जाए तो शुक्रवार को यहां बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है।

Accuweather.com की रिपोर्ट में 22 मई को लखनऊ में बारिश की शून्य संभावना जताई गई है। हालांकि, खिलाड़ियों को भारी गर्मी से जूझना पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो कल लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस होगा। इसके अलावा नमी 60 फीसदी तक रहेगी और हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।

RCB vs SRH: पिच पर किसका रहेगा बोलबाला?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की मेजबामी की जिम्मेदारी लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम को गई है। मौजूदा सीजन में इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई है। यानी इसे समझना थोड़ा मुश्किल रहा है। अमूमन ये गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है।

लेकिन आईपीएल 2025 के कुछ मुकाबलों में ये बल्लेबाजों के लिए किफायती नजर आई है। हालांकि, अब तक खेले गए पांच मुकाबलों की दस पारियों में सिर्फ एक बार ही 200 का रन बना है। काली मिट्टी से बनी ये पिच स्पिनर्स को सहायता देती है। शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को बाउंस और स्विंग मिल सकता है। जबकि बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स लगा पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

RCB vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की प्लेइंग 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवूड

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, अभिनव मनोहर, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।

यह भी पढ़ें: MI vs DC मैच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: RCB के फैंस ने बेन कटिंग से की खास गुजारिश

Tagged:

pat cummins Rajat Patidar RCB vs SRH IPL 2025