MI vs DC: सूर्या के बाद मुंबई में आया बुमराह का तूफान, दिल्ली को 121 रन पर किया ढेर, हार्दिक की सेना ने प्लेऑफ में की एंट्री

Published - 21 May 2025, 11:20 PM

MI Vs DC

MI vs DC: मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान वानखेड़े में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एमआई (MI vs DC) ने सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत 20 ओवर में 180 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे, जिसके जवाब में दिल्ली 121 रन ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है।

नहीं चले शतकवीर केएल राहुल

MI Vs DC

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोकने वाले केएल राहुल मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिल्ली की पारी की शुरुआत करने आए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल की जोड़ी इस सीजन फिर नाकाम रही। पहले कप्तान फाफ (6) दीपक चाहर का शिकार बने तो केएल (11) को ट्रेंट बोल्ट ने अपने स्लोवर गेंद के जाल में फंसाया। वहीं, तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिषेक पोरेल भी 6 के निजी स्कोर पर पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर विल जैक्स की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, विपराज निगम ने आकर कुछ आकर्षक शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन उनकी पारी भी 20 के ऊपर नहीं जा सकी। इस हार के साथ ही दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने की ख्वाहिश भी टूट गई है। करो या मरो वाले मुकाबले में दिल्ली का एक भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा, जिसके चलते पूरी टीम 121 रन पर ढेर हो गई।

मिचेल-बुमराह ने ढाया कहर

मुंबई के वानखेड़े में 180 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा करने के बाद उनको डिफेंड करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI vs DC) ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम को पहली सफलता दीपक चाहर ने फाफ डु प्लेसिस के रूप में दिलाई तो इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने सस्ते में केएल राहुल को भी चलता कर दिया। वहीं, अभिषेक पोरेल को विल जैक्स ने आउट कर डीसी को बैक टू बैक तीन बड़े झटके दे दिए, जिसके बाद वह पूरे मैच में इससे नहीं उभर पाई। इस मैच में मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो जसप्रीत बुमराह ने तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स ने एक-एक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

सूर्यकुमार ने खेली धांसू पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन (MI vs DC) की शुरुआत बेहद खराब रही। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा महज 5 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए तो विल जैक्स की पारी भी 21 के निजी स्कोर पर मुकेश कुमार ने समाप्त कर दी। वहीं, रियान भी 25 के स्कोर पर कुलदीप यादव का शिकार बने। एक समय 58 पर 3 विकेट गंवा चुकी मुंबई (MI vs DC) को सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने संकट से बाहर निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी की, लेकिन 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर तिलक मुकेश कुमार की गेंद पर चलते बने तो वहीं, कप्तान हार्दिक पंड्या भी 3 रन बनाकर पीछे-पीछे पवेलियन लौट गए।

एक समय मुंबई (MI vs DC) का 150 का स्कोर भी पार करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव और नमनधीर की आतिशी पारियों की बदौलत एमआई 20 ओवर में 180 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली तो नमनधीर ने 8 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से धुआंधार 24 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंदों पर 57 रन की नाबाद साझेदारी की।

अंतिम दो ओवर में पलटा पासा (MI vs DC)

दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के गेंदबाजों ने शुरुआती 18 ओवर तक मैच में अपनी पकड़ बरकरार रखी थी, लेकिन अंत के दो ओवर में नमन धीर और सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी ने एक दम से मैच का पूरा रूख मुंबई की तरफ मोड़ दिया। 18 ओवर की समाप्ति तक एमआई का स्कोर 132 पर 5 विकेट था, जिसके बाद पारी का 19वां ओवर डालने आए मुकेश कुमार ने 27 रन लुटा दिए तो 20वें ओवर में सूर्या ने चमीरा के ओवर में कुल 21 रन ठोक दिए। एमआई ने आखिरी दो ओवर में 48 रन बना दिए और यही से मैच एमआई की तरफ मुड़ गया। इस मैच में डीसी की तरफ से मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिए तो दुश्मन्था चमीरा, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें- MI vs DC: दिल्ली ने टॉस जीत कर चुनी गेंदबाज़ी, अहम मुकाबले के लिए फाफ डु प्लेसिस को मिली कमान, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Tagged:

mi vs dc IPL 2025