VIDEO: 20 साल के गेंदबाज के सामने चकमा खाए विराट कोहली, बोल्ड होने के बाद नहीं हुआ यकीन, पत्नी अनुष्का के चेहरे पर छाई उदासी

Published - 17 Apr 2023, 05:06 PM

VIDEO: 20 साल के गेंदबाज के सामने चकमा खाए विराट कोहली, बोल्ड होने के बाद नहीं हुआ यकीन, पत्नी अनुष्...

आईपीएल 2023 में अब तक तहलका मचाते हुए नजर आ रहे विराट कोहली का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ बिल्कुल ही खामोश रहा। पावरप्ले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रन कूट रहा ये बल्लेबाज़ सीएसके के सामने छोटी पारी खेलकर ही पवेलियन लौट गया। उनके आउट होने से जितना तगड़ा झटका टीम को लगा उतना ही फैंस को भी लगा। वहीं, स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके आउट से निराश दिखी। जिसके बाद उनके रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विराट कोहली के आउट होने के बाद अनुष्का शर्मा के चेहरे के उड़े रंग

विराट कोहली

आईपीएल के 16वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विपक्षी टीम की कुटाई करते हुए खूब रन लूट रहे हैं। लेकिन 17 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ हुए मैच में उनके खामोश बल्ले ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में विराट महज 6 रन की पारी खेलकर पवेलियन के लिए रवाना हो गए।

हुआ यूं कि आरसीबी की पारी के पहले ओवर में गेंदबाज़ी के लिए आकाश सिंह आए। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद कोहली को डाली। जिसपर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद बैट के साइड एज पर लगकर पैड्स से लगी। जिसके बाद बॉल टप्पा खाकर उनके जूते से जा लगी और फिर विकेट से टकरा कर बेल्स गिरा दी। वहीं, उनका विकेट गिरते ही जहां स्टेडियम में मातम पसर गया, वहीं उनकी पत्नी बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा भी निराश दिखाई दी। उनके इस रिएक्शन को कैमरे ने कैद कर और अब ये सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 23 चौके-22 छक्के, हर ओवर में बदला मैच का रुख, संजू-हेटमायर ने आखिरी 15 मिनट में राजस्थान को जिताई हारी हुई बाजी

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

विराट कोहली के विकेट पर अनुष्का का रिएक्शन

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1648009936872558592?s=20