विराट कोहली ही इस साल उठाएंगे IPL 2025 ट्रॉफी, सुरेश रैना ने प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही RCB को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Published - 17 May 2025, 05:27 PM | Updated - 17 May 2025, 05:28 PM

Virat Kohli ही इस साल उठाएंगे IPL 2025 ट्रॉफी, सुरेश रैना ने प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही RCB को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Virat Kohli ही इस साल उठाएंगे IPL 2025 ट्रॉफी, सुरेश रैना ने प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही RCB को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

आईपीएल 2025 में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. किंग कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं. 11 मैचों में 500 से अधिक रन बनाकर पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. मानों ऐसा लग रहा है कि वो पिछले 17 सालों का इंतजार साल 2025 में पूरा कर सकते हैं.

वहीं आरबीसी के आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुरेश रैना (Suresh Raina) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आरबीसी के टाइटल जीतने की बड़ी भविष्यवाणी कर दी. चलिए बताते सुरेश रैना ने आरसीबी को लेकर क्या कछ कहा ?

क्या इस साल Virat Kohli आईपीएल की ट्रॉफी जीत सकते है ?

क्या इस साल Virat Kohli आईपीएल की ट्रॉफी जीत सकते है ?
क्या इस साल Virat Kohli आईपीएल की ट्रॉफी जीत सकते है ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18वे सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने उम्मीगों से कही ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. माना जा रहा था कि अनुभवहीन को पाटीदार को कप्तानी देकर फ्रेंचाइडी ने बड़ी गलती कर दी. लेकिन. पाटीदार ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है. उनकी कप्तानी में आरबीसी आईपीएल का पहला टाइटल जीत जीतने के बेहद करीब है.

आरबीसी के 11 मैचों में 16 अंक है. अभी 2 मैच बाकी है. दोनों में मैचों में 1 मैच जीतने के बाद प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा. वही क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि RCB इस बार खिताब जीत सकती है. टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है. उसके बाद आरसीबी के फैंस की उम्मीदे काफी बड़ गई है.

सुरेश रैना ने RCB के खिताब जीतने पर कर दी भविष्यवाणी

आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक सुरेश रेना (Suresh Raina) की आरबीसी पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त सुरेश रेना का मानना है कि इस सीजन बैंगलोर एक अलग ही रंग में दिख रही है. चिन्नास्वामी में सीएसके हराकर इतिहास रच दिया. सुरेश रेना ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूप में कहा कि,

''इस बात की प्रबल संभावना है क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस साल एक अलग लीग में खेल रही है। उन्होंने चिन्नास्वामी में 150 और 136 जैसे स्कोर का बचाव किया है, और उनकी गेंदबाजी इकाई ने कदम बढ़ाया है। नए कप्तान ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है - एक बार चेन्नई में और फिर घर पर, जो बहुत कुछ कहता है."

''कोहली 18 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठा सकते हैं''

सुरेश रेना (Suresh Raina) ने इस बात को स्वीकार किया है कि मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंंजबा किंग्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, यह साल विराट कोहली को हो सकता है वो 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की पहली ट्रॉफी उठा सकते हैं. सुरेश रेना ने आगे बात करते हुए कहा,

‘‘हां, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन यह विराट के लिए 18 साल बाद ट्रॉफी उठाने का साल हो सकता है.’

यह भी पढ़े : 'वो प्लेइंग-XI के लायक भी नहीं...', शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनाए जाने की खबर से खुश नहीं ये भारतीय दिग्गज, दिया बड़ा बयान

Tagged:

Virat Kohli RCB suresh raina IPL 2025