6,4,4,4,4,4,4.... रणजी में विराट कोहली का जलवा, 311 बॉल पर ठोके इतने रन, 26 बाउंड्री से गेंदबाजों को किया पस्त

विराट कोहली (Virat Kohli) ने रनजी में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 311 का सामना किया और 25 चौके और 1 छक्के की मदद से 169 रन बनाए. विराट अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे कि उन्हें विनय कुमार ने.... 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,4,4,4,4,4,4.... रणजी में Virat Kohli का जलवा, 311 बॉल पर ठोके इतने रन, 26 बाउंड्री से गेंदबाजों को किया पस्त

6,4,4,4,4,4,4.... रणजी में Virat Kohli का जलवा, 311 बॉल पर ठोके इतने रन, 26 बाउंड्री से गेंदबाजों को किया पस्त Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों फॉर्म में नहीं हैं. जिसकी वजह से उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उतरने का फैसला किया है. वह लंबे समय के बाद दिल्ली का घरेलू क्रिकेट में हिस्सा बनने जा रहे हैं. इससे पहले कोहली आखिरी बार साल 2013 में नजर आए थे. वहीं रणजी में उतरने से पहले किंग कोहली की एक पारी सुर्खियों में आ गई है जो उन्होंने कर्नाटका के खिलाफ खेली थी इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला था. 

Virat Kohli ने रणजी में खेली धमाकेदार पारी 

Virat Kohli ने रणजी में खेली धमाकेदार पारी 
Virat Kohli ने रणजी में खेली धमाकेदार पारी  Photograph: ( Google Image )

बात विराट कोहली के शुरुआती दिनों की है. साल 2007 में बैंगलुरू का मैदान था. दिल्ली और कर्नाटका की टीम आमने-सामने थी. विराट दिल्ली की ओर खेल रहे थे. वह अपने स्थान यानी 3 नंबर पर बैटिंग के लिए आए. युवा विराट कोहली ने अपनी मास्टर क्लास दिखाई. इस दौरान उन्होंने 311 का सामना किया और 25 चौके और 1 छक्के की मदद से 169 रन बनाए. विराट अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे कि उन्हें विनय कुमार ने आउट कर दिया. 

Delhi vs Karnataka: मैच रहा ड्रॉ

दिल्ली और कर्नाटका के बीच खेले गए मुकाबले की बात करे तो मिथुन मानस की कप्तानी में दिल्ली ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस मुकाबले में  आकाश चोपड़ा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने के लिए आए. आकाश चोपड़ा 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि धवन ने 148 और विराट ने 169 रनों की विशाल पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में बारिश ने दस्तक दी जिसकी वजह से मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया.

रणजी में 12 साल बाद फिर वापसी कर रहे हैं किंग कोहली 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी फॉर्म की तलाश है ताकि भारत के लिए बड़ी बड़ी पारियां खेल सके. उनके पास घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म में लौटने का सुनहरा मौका है. बता दें कि विराट 12 साल के बाद दोबार रणजी में वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी आखिरी मुकाबला साल 2012 में युपी के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ते ही खत्म हो जायेगा उनके लाडले का करियर, हिटमैन की वजह से अब तक बचा हुआ है स्थान

Virat Kohli Ranji trophy Delhi