रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ते ही खत्म हो जायेगा उनके लाडले का करियर, हिटमैन की वजह से अब तक बचा हुआ है स्थान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी पद से इस्तीफा देते हुए उनके चहेते खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो जाएगा। इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा की सिफारिश के चलते स्क्वाड में शामिल किया जाता रहा है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
KL Rahul and Rohit

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा पर उनके पसंदीदा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करने का आरोप हमेशा से ही लगता रहा है। वहीं, टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना बेहतर प्रदर्शन किए बार-बार मौका दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल रहा है, जबकि इसे कप्तान रोहित शर्मा की सिफारिश के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शामिल कर लिया गया है।

फ्लॉप होने के बावजूद मिल रहे हैं मौकेKL Rahul and Rohit Sharma

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं। केएल बीते कुछ समय से बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट में केएल राहुल ने 1 मैच की दो पारियों में कुल 12 रन बनाए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने पांच टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 276 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले हैं। जबकि केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की तीन पारियों में कुल 106 रन ही बना सके थे।

2024 में नहीं बने थे रन

केएल राहुल के लिए साल 2024 बेहद खराब रहा था वह खुद इस साल को दोबारा याद करना नहीं चाहेंगे। 2024 में केएल ने भारत के लिए कुल 9 टेस्ट की 16 पारियों में 35.21 की औसत से सिर्फ 493 रन बनाए थे, जबकि 2 वनडे मैच में वह 15.50 की औसत के साथ सिर्फ 31 रन बनाने में कामयाब हो सके थे। वहीं, केएल राहुल को 2022 के बाद से टी20आई टीम में स्थान नहीं मिला है। लेकिन अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ते हैं तो फिर उनको टेस्ट और वनडे टीम से भी बाहर किया जा सकता है।

केएल के आंकड़े

केएल राहुल को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए करीब एक दशक से अधिक का समय हो चुका है। इसके बाद उन्होंने टेस्ट में महज 33.57 की औसत के साथ 3257 रन बनाए हैं। इसके लिए उन्हें टेस्ट की 101 पारियां खेलनी पड़ी हैं। टी20आई में उन्होंने 72 मैचों में 37.75 के स्ट्राइक रेट के साथ 2265 रन बनाए हैं। हालांकि, उन्होंने एकदिवसीय मुकाबलों में 49.15 की औसत के साथ 2851 रन बनाए हैं। लेकिन उनके अन्य दो प्रारूपों में प्रदर्शन उतना असरदार नहीं रहा है, जितना उनके उम्मीद की जाती रही है। मगर इसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस खिलाड़ी पर भरोसा जताते रहे हैं और वह हर बार इस भरोसे को तोड़ते रहे हैं।

ये भी पढ़ें- संन्यास लेने की उम्र इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के ख्वाब देख रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन अगकर-गंभीर टीम में मौका देने को नहीं हैं राजी

ये भी पढ़ें- "हम जीत जाते लेकिन", सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया राजकोट में हार का विलेन

team india Rohit Sharma kl rahul