"हम जीत जाते लेकिन", सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया राजकोट में हार का विलेन
Published - 28 Jan 2025, 05:43 PM

Table of Contents
28 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। राजकोट के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में जोस बटलर एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत की हार से कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी निराश थे और मैच के बाद प्रेजेंटेशन में इस बारे में बात की …
हार्दिक पंड्या की तारीफ़ों के बांधे पुल
तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिसके चलते टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। राजकोट की सपाट पिच पर खिलाड़ी निर्धारित 172 रन का आंकड़ा तक नहीं हासिल कर पाए। सोशल मीडिया पर फैन्स ने टीम इंडिया की हार के लिए हार्दिक पांड्या को जिम्मेदार ठहराया। जब टीम को ताबड़तोड़ पारी की जरूरत थी तो इन दोनों बल्लेबाजों ने धीमी बल्लेबाजी कर भारत की मुश्किलों को बढ़ाया। हार्दिक पंड्या ने 35 गेंदों में 40 रन बनाए। हालांकि, इसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में हार्दिक पंड्या की तारीफ करते दिखे।
इन्हें माना हार का जिम्मेदार
सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम इंडिया की हार पर बात करते हुए कहा कि गेंदबाजों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। दरअसल, मैच में एक समय तक इंग्लैंड टीम आठ विकेट खोकर 120 रन के स्कोर पर थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों की लापरवाही की वजह से टीम का स्कोरबोर्ड पारी खत्म होने तक 170 रनों के पार पहुंच गया। इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 145 रन ही बना पाई और मैच हार गई। ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गेंदबाजों को लेकर कहा कि,
"मुझे लगा कि दिन में बाद में थोड़ी ओस होगी। मुझे लगता है कि जब हार्दिक और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैच हमारे हाथ में था। इसका श्रेय आदिल राशिद को जाता है, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यही कारण है कि वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। उन्होंने हमें स्ट्राइक रोटेट करने की अनुमति नहीं दी। यही कारण है कि हमारी टीम में कई स्पिनर भी थे। हम हमेशा टी20 मैच से कुछ न कुछ सीखते हैं। 127 रन पर 8 विकेट खोकर 170 रन देना बहुत ज़्यादा था।"
बल्लेबाजी पर भी दिया बयान
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बात को आगे बढ़ाते हुए मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर कहा कि,
"हमें बल्लेबाजी के नजरिए से सीखना होगा। हमें अपने आज के खेल के बारे में दोबारा सोचना होगा ताकि हम अपनी गलतियों से सीख सके। मुझे यकीन है कि शमी आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वह (वरुण चक्रवर्ती) अभ्यास सत्रों के दौरान वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह अनुशासित हैं और कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप उन्हें मैदान पर ये परिणाम मिल रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के 4 साल बाद एबी डी विलियर्स ने मारा यू-टर्न, अब इस टूर्नामेंट में खेलने का किया फैसला
Tagged:
varun chakravarthy Ind vs Eng Suryakumar Yadav hardik pandya