/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/wcA1zhw873yhNHafYyd2.png)
AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स एक बार फिर मैदान पर वापसी के करने के लिए तैयार हो चुके हैं। हाथ में बल्ला लेकर वह गेंदबाजों की गेंदों को मैदान के चारों ओर भेजने के लिए जल्द ही मैदान पर लौटने वाले हैं। 2021 के बाद क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) एक बार फिर मैदान पर अपने पुराने में अंदाज में वापसी के लिए बेकरार हैं।
संन्यास के 4 साल बाद वह इस टूर्नामेंट में चौकों-छक्कों की बारिश करते दिखाई देंगे। खुद एबी डी विलियर्स ने साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी की पुष्टि की है, जिसके बाद उनके फैंस एक बार फिर उन्हें मैदान पर बल्लेबाजी करते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
इस टूर्नामेंट में करेंगे वापसी
साउथ अफ्रीकी लीजेंड एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे संस्करण में खेलते दिखाई देने वाले हैं। वह साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके अन्य दिग्गज खिलाड़ी शामिल होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया है।
इस टूर्नामेंट के साथ ही वह एक बार फिर मैदान पर वापसी करने वाले हैं। एबी के साथ उनके स्क्वाड में जैक्स कैलिस, इमरान ताहिर, डेल स्टेन और हर्शल गिब्स भी मैदान पर अपनी मौजदूगी दर्ज करवा सकते हैं। हालांकि, अभी तक साउथ अफ्रीका चैंपियंस के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें कई स्टार्स खिलाड़ी वापस मैदान में वापसी कर सकते हैं।
2021 में लिया था रिटायरमेंट
एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलना जारी रखा था, लेकिन 2021 के बाद उन्होंने इसे भी अलविदा कह दिया और आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रियायरमेंट की घोषणा कर दी थी। लेकिन हाल ही में एबी (AB de Villiers) ने वापसी को लेकर कहा,
''मैंने उस समय क्रिकेट से रिटायरमेंट इस लिए ले लिया था क्योंकि मेरा इसको लेकर जुनून थोड़ा कम हो गया था, लेकिन समय के साथ चीजें बदलती रही और मैं अपने बच्चों के साथ अक्सर बगीचे में क्रिकेट खेलता रहा। इस दौरान मेरे अंदर दोबारा वह लौ जाग गई और अब मैं वापस जिम और नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहा हूं और जुलाई में शुरू हो रही WCL में पूरी तैयारी के साथ उतरने के लिए काफी उत्सुक हूं।''
शानदार एबी के आंकड़े
एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के फैंस पूरी दुनिया में हैं। एबी की दीवानगी इतनी अधिक हैं कि उनकी मैदान पर वापसी की खबर सुनते ही उनके फैंस खुशियां मनाने लगे। वहीं, एबी का करियर भी काफी शानदार रहा है। 40 साल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 114 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.66 की जबरदस्त औसत के साथ 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है। वहीं, वनडे में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 228 मैचों में 53.50 की अद्भुत औसत के साथ 9577 रन ठोके हैं, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल है।
जबकि 78 टी20आई मैचों में उनके नाम 1672 रन हैं, जिसमें 10 फिफ्टी प्लस स्कोर शामिल है। इसके अलावा आईपीएल में एबी ने कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.40 की दमदार औसत, 151.68 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल में एबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए तीन साल खेला था, इसके बाद 2011 में उन्होंने आरसीबी के लिए खेलना शुरू किया और करीब 10 साल तक इसी टीम का हिस्सा रहे थे।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6..... पाकिस्तान के 150 किलो के बल्लेबाज का धमाका, वनडे में 206 रन ठोककर 19 चौके और 14 छक्कों से मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6..... बाबर-रिजवान से खतरनाक निकला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ हिलाई दुनिया