सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला जीत में कमयब हुआ। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच पर दो विकेट से कब्जा किया। इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत को मिली इस जीत का श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तिलक वर्मा के अलावा टीम के 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी को दिया।
सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को माना भारत की जीत का हीरो
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/22/G13qxZ53FAdgQI5qe4Cy.png)
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही प्रदर्शन लाजवाब रहा। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम ने धमाल मचाते हुए दो विकेट से जीत दरक की और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और स्काई के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत की इस जीत का श्रेय तिलक वर्मा के साथ-साथ रवि बिश्नोई को भी दिया।
"वो बल्ले से भी योगदान देना चाहते थे"
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि रवि बिश्नोई बल्लेबाजी से भी योगदान देना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने नेट्स में कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा,
जीत के कारण थोड़ी राहत मिली। जिस तरह से मैच चल रहा था, हमें लगा कि 160 रन अच्छा स्कोर है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाज़ी की, उससे खेल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। हम पिछली कुछ सीरीज़ से एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ के साथ खेल रहे हैं। वह बल्लेबाज़ हमें दो-तीन ओवर भी देता है। मैच से पहले बातचीत पिछले मैच की तरह खेलने की थी। यह देखकर अच्छा लगा कि हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं।
तिलक वर्मा की तारीफ़ों की दी बधाई
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बात को आगे बढ़ाते हुए तिलक वर्मा की पारी की तारीफ की और कहा,
"इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों ने अपने हाथ ऊपर किए और छोटी-छोटी साझेदारियां कीं। तिलक ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, उससे मैं बहुत ख़ुश हूं। यह हर किसी के लिए सीखने वाली बात है। किसी को ज़िम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा। रवि बिश्नोई ने नेट्स में कड़ी मेहनत की है और वह बल्ले से योगदान देना चाहते हैं। लड़कों ने बहुत दबाव कम कर दिया है और ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत हल्का है।"
यह भी पढ़ें: रणजी में शतक ठोकने के बाद शार्दुल ठाकुर का सेलेक्टर्स और रोहित पर फूटा गुस्सा, बोले- 'उन्हें पता होना चाहिए क्वालिटी...'
यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 से चंद घंटे पहले आई बुरी खबर, अभिषेक शर्मा हुए बुरी तरह चोटिल, अब रिप्लेसमेंट में इस बल्लेबाज की हुई सरप्राइज एंट्री!