रणजी में शतक ठोकने के बाद शार्दुल ठाकुर का सेलेक्टर्स और रोहित पर फूटा गुस्सा, बोले- 'उन्हें पता होना चाहिए क्वालिटी...'

Published - 25 Jan 2025, 05:12 AM

Shardul Thakur Century Ranji

Shardul Thakur: मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच इस समय छठे राउंड के रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है, जहां एक तरफ भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा 10 साल बाद प्रथम श्रेणी में वापसी कर रहे हैं, तो वहीं वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) शतक ठोक चयनकर्ताओं को करारा जवाब दे रहे हैं। मुंबई की दूसरी पारी में शतकवीर शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स और कप्तान रोहित शर्मा पर जमकर भड़ास निकाली।

उन्हें पता होगा चाहिए- शार्दुल ठाकुर

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल महज क्रमश: 3 और 4 का स्कोर बनाकर लौट गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन पहली पारी में शार्दुल (Shardul Thakur) ने मुंबई की पारी को संभाला और 51 रन की दमदार पारी खेली, जिस पिच पर इंडिया स्टार्स संघर्ष कर रहे थे उसी पिच और उन्हीं गेंदबाजों के सामने शार्दुल ने पचासा ठोक सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,

"कि मैं अपनी क्वालिटी के बारे में आखिर क्या कह सकता हूं? मेरे बजाय दूसरे को इसके ऊपर बात करनी चाहिए। उन्हें (सेलेक्टर्स) यह देखना चाहिए कि अगर किसी के पास क्वालिटी है, तो उसे खेलने के लिए अधिक मौके मिलने चाहिए। मुझे मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है, क्योंकि आसान परिस्थितियों में हर कोई रन बना सकता है अच्छी पारी खेल सकता है, लेकिन आप मुश्किल स्थिति में किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं यह असली मायने रखता है। मैं मुश्किल परिस्थितियों को एक चुनौती के तौर पर लेता हूं और हमेशा सिर्फ इस बारे में विचार करता हूं कि आखिर उस चुनौती से निपटा कैसे जाए।

शार्दुल के बयान से इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि जिस तरह से लगातार टीम इंडिया से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है वो इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने भले ही रोहित और अगरकर का नाम नहीं लिया लेकिन इशारो-इशारो में अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है।

दूसरी पारी में ठोका शतक

पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले शार्दुल (Shardul Thakur) ने दूसरी पारी में भी कमाल का प्रदर्शन कर एक बार फिर मुंबई की लाज बचाने में अहम योगदान दिया है। दूसरी पारी में बेशक रोहित और यशस्वी ने मिलकर 54 रन की ठीक ठाक शुरुआत मुंबई को दी, लेकिन वह दोनों एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे, वनडे में वापसी करने को बेताब बैठे श्रेयस अय्यर और टी20आई स्टार शिवम दुबे बिना कोई योगदान दिए चलते बने।

एक समय मुंबई का दूसरी पारी में 101 पर सात विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद शार्दुल (Shardul Thakur) ने संकटमोचक बन पारी को संभाला और 135 गेंदों पर 119 रन की बेहतरीन पारी खेली। शार्दुल की इस पारी में 18 चौके शामिल थे। शार्दुल ने तनुष कोटियान के साथ मिलकर 184 रन की अहम साझेदारी कर टीम को जीत की दौड़ में शामिल कर दिया है।

ये भी पढ़ें- दूसरे टी20 से चंद घंटे पहले आई बुरी खबर, अभिषेक शर्मा हुए बुरी तरह चोटिल, अब रिप्लेसमेंट में इस बल्लेबाज की हुई सरप्राइज एंट्री!

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में जिसकी नहीं बन रही थी जगह, उसने रणजी में मचाया कोहराम, अब रोहित-गंभीर प्लेइंग-XI में एंट्री देने को मजबूर

Tagged:

Ajit Agarkar Shardul Thakur Ranji trophy Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.