/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/KdAeAkz44sG7Q91kjHuO.png)
Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में 20 फरवरी से टीम इंडिया दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत करेगी। हालांकि, 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) की शुरुआत की जाएगी। वहीं, भारत को छोड़ सभी टीमें अपने सभी मुकाबले पाक में खेलेगी। इस इवेंट के लिए बीसीसीआई ने 18 जनवरी, शनिवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
खास बात यह है कि इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है, जिसकी जगह कुछ समय पहले तक टीम में बनती तक दिखाई नहीं दे रही थी, लेकिन घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है।
प्लेइंग इलेवन में जगह हुई पक्की!
18 जनवरी को जब टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया, तब रवींद्र जडेजा के चयन पर कई सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों को स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन जडेजा के पिछले प्रदर्शन के आधार पर उनकी टीम में जगह पर सवाल उठ रहे थे मगर रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड में सौराष्ट्र के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर उन्होंने न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है बल्कि अपने आलोचकों को अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया है, कल तक जो दिग्गज जडेजा के चयन कर सवाल उठा रहे थे अब वही, उनकी तारीफों के पुल बांधने से नहीं थक रहे हैं।
रणजी में जडेजा का जलवा
बीसीसीआई ने 10 बिंदुओं की गाइडलाइन जारी कर साफ कहा था कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा, जिसके बाद जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया और पहले ही मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच में 12 विकेट झटके। दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में जडेजा ने 66 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे, तो वहीं दूसरी पारी में इस धाकड़ गेंदबाज ने 12.2 ओवर में 38 रन देकर दिल्ली के 7 बल्लेबाजों का शिकार किया था।
जडेजा की कातिलाना गेंदबाजी के आगे दिल्ली दूसरी पारी में महज 94 रन पर ढेर हो गया, जिसके बाद सौराष्ट्र को 12 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर 10 विकेट से मैच जीत लिया। बता दें कि जडेजा ने पहली पारी में 36 गेंदों पर 38 रन की दमदार पारी भी खेली थी। इसी के साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलने का दावा भी ठोक दिया है।
जडेजा के चयन पर उठे थे सवाल
इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के 15 सदस्यीय दल में रवींद्र जडेजा के चयन कर कई तरह के सवाल उठाए गए थे। दरअसल, दिग्गजों का मानना था कि जडेजा के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता था, लेकिन रणजी में दमदार प्रदर्शन करने के बाद इस दिग्गज ऑलराउंडर ने सभी आलोचकों के मुंह को बंद कर दिया है। साथ ही इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में अक्षर पटेल से पहले रवींद्र जडेजा को तरजीह दे सकते हैं, जिन्होंने भारत के लिए बड़े मंच पर दमदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नई वनडे टीम का हुआ ऐलान, रोहित-विराट और बुमराह को किया बाहर