चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोचिंग में हुआ बड़ा बदलाव, एक भी इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाले इस 46 साल के दिग्गज को बनाया कोच

Published - 24 Jan 2025, 09:56 AM

Champions Trophy 2025 New Coach

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में किया जाएगा। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सभी टीमों के बोर्ड ने इस खिताब को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना अभी से शुरू कर दिया है। आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम के कोचिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। 46 वर्षीय इस दिग्गज को बिना एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

अचानक बदला कोच

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले अपने खेमे में बड़ा फेरबदल किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार 24 जनवरी को तस्मानिया के पूर्व तेज गेंदबाज एडम ग्रिफिथ को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया स्टाफ में यह काफी बड़ा बदलाव माना जा रहा है। एडम ग्रिफिथ (Adam Griffith) ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों कोचों को सलाह देने का कार्य करेंगे, साथ ही ग्रिफिथ की निगरानी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ग्रिफिथ के टीम में शामिल होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि हमें काफी खुशी है कि ग्रिफिथ गेंदबाजी कोच के रूप में हमारे साथ जुड़े हैं। इसके शामिल होने से ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज सभी फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यह ऐसे खिलाड़ी हैं अपने साथ ढेर सारा अनुभव लेकर आते हैं।

पहले भी कर चुके हैं कोचिंग

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है एडम ग्रिफिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जोड़ा गया है। इससे पहले वह 2012 और 2016 में द्विपक्षीय सीरीज में इंग्लैंड दौरे पर कोच की भूमिका निभा चुके हैं। जबकि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्हें टीम के साथ बतौर सहायक गेंदबाजी कोच जोड़ा गया था। ग्रिफिथ के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत दिखाई देता है, यही कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से ठीक पहले इन्हें एक बार फिर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एडम ग्रिफिथ के आंकड़े

एडम ग्रिफिथ ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 2002/03 से 2010 तक तस्मानिया की ओर से 50 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 169 विकेट झटके हैं। जबकि 54 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 63 और 12 टी20 मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, एडम ग्रिफिथ को कभी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षण अवश्य दिया है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में एडम ग्रिफिथ के आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण कितना बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहता है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नई वनडे टीम का हुआ ऐलान, रोहित-विराट और बुमराह को किया बाहर

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6..... मात्र 45 गेंदों पर इफ्तिखार चाचा का शतक, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए लगाए 6 चौके 9 छक्के

Tagged:

Champions trophy 2025 australia cricket board
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.