चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नई वनडे टीम का हुआ ऐलान, रोहित-विराट और बुमराह को किया बाहर

Published - 24 Jan 2025, 08:46 AM

ICC ODI Team of The Year

Champions Trophy 2025: मिनी वर्ल्ड कप यानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी करने का मौका इस बार पाकिस्तान को मिला है। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला है। टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के सभी मुकाबले पाकिस्तान स्थित लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि भारतीय टीम के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में आयोजित किए जाएंगे।

18 जनवरी को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इससे पहले फैंस को बड़ा झटका लगा है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले नई टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

विराट-रोहित को किया बाहर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हर साल वनडे की सबसे बेहतरीन टीम का ऐलान करती है, जिसमें दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों को स्थान दिया जाता है। इस बार भी आईसीसी ने साल 2024 की सबसे बेहतरीन वनडे टीम का ऐलान किया है, लेकिन इसमें टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। कप्तान रोहित शर्मा, वनडे में 58 की औसत से रन बनाने वाले विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की 2024 वनडे टीम में जगह नहीं मिली है।

जबकि इसमें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के तीन (सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ) और श्रीलंका के चार (पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, वानिन्दु हसरंगा और चरिथ असलंका) खिलाड़ियों को चुना गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ा झटका है।

क्यों नहीं मिली जगह?

टीम इंडिया ने साल 2024 में मात्र तीन एकदिवसीय मैच खेले थे, जिसमें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। जबकि जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला था, जिसके चलते उन्हें आईसीसी की वनडे ऑफ द ईयर टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत ने यह सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्हें श्रृंखला 0-3 से गंवानी पड़ी थी।

जबकि रोहित ने 2024 में 3 मैच में 157 रन बनाए थे, तो वहीं, विराट कोहली ने 3 मैच में सिर्फ 58 रन का योगदान दिया था। इसी कारणवश किसी भी भारतीय खिलाड़ी को वनडे ऑफ द ईयर टीम में शामिल नहीं किया गया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।

श्रीलंकाई खिलाड़ी को बनाया कप्तान

आईसीसी की वनडे ऑफ द ईयर टीम में पाकिस्तान के तीन (सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ) खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को मौका दिया गया है। वहीं, अफगानिस्तान के तीन (रहमानुल्लाह गुरबाज, अल्लाह गजनफर, अजमतुल्लाह उमरजई) खिलाड़ी भी इसमें अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

जबकि श्रीलंका के चार (पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, वानिन्दु हसरंगा और चरिथ असलंका) खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि आईसीसी ने इस वनडे टीम का कप्तान श्रीलंका के वनडे फॉर्मेट में कप्तान करने वाले चरिथ असलंका को सौंपी है, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।

आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

सैम अयूब, रहमानुल्लाह गुरबाज, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, शेरफेन रदरफोर्ड, अजमतुल्लाह उमरजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अल्लाह गजनफर।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6..... मात्र 45 गेंदों पर इफ्तिखार चाचा का शतक, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए लगाए 6 चौके 9 छक्के

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6..... अभिषेक शर्मा में आई ट्रेविस हेड की आत्मा, 42 गेंदों पर शतक जड़ हिलाई दुनिया

Tagged:

Champions trophy 2025 Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.