6,6,6,6,6,6,6..... अभिषेक शर्मा में आई ट्रेविस हेड की आत्मा, 42 गेंदों पर शतक जड़ हिलाई दुनिया

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ जमकर गदर मचा रहे हैं। वहीं, अभिषेक ने महज 42 गेंदों पर शतक ठोक तहलका मचा दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Abhishek Sharma Inninig

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में धमाल मचा रहे हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने पहले टी20आई मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई करते हुए 34 गेंदों पर 79 की आतिशी पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे अभिषेक (Abhishek Sharma) ने अपनी 79 की पारी में कुल 5 चौके और 8 सिक्स लगाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232.25 का रहा है।

लेकिन इसी बीच अभिषेक शर्मा की एक पारी काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। अटैकिंग क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर अभिषेक ने इस मैच में महज 42 गेंदों पर शतक पूरा कर दुनिया में हाहाकार मचा दिया था। इस धाकड़ बल्लेबाज का विस्फोटक अंदाज देखने के बाद विरोधी टीम के गेंदबाज भी बचने के उपाय तलाशने लग गए थे।

अभिषेक ने खेली तूफानी पारी

Abhishek Sharma Inninig

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पंजाब के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलते हैं और उनकी यह पारी 17 अक्तूबर 2023 को आंध्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिली थी। अभिषेक ने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी, उन्होंने महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया था।

लेकिन वह यहीं शांत नहीं हुए और इसके बाद उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते 42 गेंदों पर शतक ठोक दिया। अभिषेक (Abhishek Sharma)(Abhishek Sharma) को अगले पचास रन तक पहुंचने के लिए महज 17 गेंदों का सामना करना पड़ा था। बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर 112 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

पंजाब खड़ा किया विशाल स्कोर

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की मजबूत और धमाकेदार पारी के दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अलावा इस मैच में अनमोलप्रीत सिंह ने भी आंध्र के गेंदबाजों को जमकर धोया था और सिर्फ 26 गेंदों पर 87 रन की धुआंधार पारी खेल डाली थी। अनमोलप्रीत की 87 रन की पारी में 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे, जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 334.61 का था। अभिषेक और अनमोलप्रीत के तूफान के सामने आंध्र के गेंदबाज को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा।

रिकी भुई का शतक बर्बाद

पंजाब के 276 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी आंध्र की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। आंध्र ने 6 विकेट महज 34 रन पर गवा दिए थे। उनका कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिकने में विफल रहा था, लेकिन आंध्र के रिकी भुई ने एक छोर संभाले रखा और पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। रिकी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 104 रन की धांसू पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 सिक्स शामिल रहे। रिकी के शतक की बदौलत आंध्र जैसे-तैसे 170 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन उन्हें पंजाब से 105 रन की शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा। रिकी भुई के अलावा महज दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 की इन 6 टीमों ने किया अपने कप्तान का ऐलान, लेकिन अभी भी इन 4 टीमों के लीडर का नाम अनाउंस होने का है इंतजार

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले खूंखार फॉर्म में आए CSK के खिलाड़ी, इन 2 युवाओं ने ठोका रणजी में तूफानी शतक, तो जड्डू ने झटके 5 विकेट

team india abhishek sharma Travis Head