IPL 2025 से पहले खूंखार फॉर्म में आए CSK के खिलाड़ी, इन 2 युवाओं ने ठोका रणजी में तूफानी शतक, तो जड्डू ने झटके 5 विकेट

Published - 24 Jan 2025, 05:34 AM

CSK IPL 2025

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने की उम्मीद जताई जा रही है। 24-25 नवंबर 2024 को दुबई के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाईजी ने धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया है। जबकि पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी मेगा नीलामी में कई शानदार प्लेयर्स को खरीदा है, जिसमें दो युवाओं ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। वहीं, सीएसके के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा भी लीग से पहले फॉर्म में आ गए हैं और पहले ही मुकाबले में पंजा खोल शानदार शुरुआत की है।

सीएसके के खिलाड़ी ने ठोका शतक

भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं, इसी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए साल 2025 में खेलने वाले 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ भी हैं, जिनको मेगा ऑक्शन में सीएसके ने सिर्फ 30 साल की कीमत में खरीदा था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने तमिलनाडु के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया है।

एलीट ग्रुप डी के इस मुकाबले में तमिलनाडु मुश्किल परिस्थितियों में आ गई थीं जिसके बाद यहां से सिद्धार्थ ने पारी को संभाला और 143 गेंदों पर 106 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसकी इस कमाल लाजवाब पारी में कुल 10 चौके और 3 सिक्स शामिल थे, जिसके चलते तमिलनाडु ने पहली पारी में 301 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। सिद्धार्थ इस साल धोनी के अंडर अपने खेल और निखारने का प्रयास करेंगे।

आंध्र के खिलाड़ी ने जड़ा सैकड़ा

वहीं, दूसरी तरफ आंध्र और पांडिचेरी के बीच खेले गए एक मुकाबले में आंध्र के सलामी बल्लेबाज शेख रशीद का जलवा भी देखने को मिला है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 248 गेंदों पर 105 रन की बेहतरीन पारी खेली। शेख रशीद की इस पारी में 7 चौके शामिल थे, जिसके दम पर आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।

शेख रशीद इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अपनी प्रतिभा दिखाते दिखाई देंगे। इस धाकड़ ओपनर को सीएसके (CSK) ने मेगा ऑक्शन में कुल 30 लाख की कीमत में खरीदा था। चेन्नई के लिए शेख रशीद और आंद्रे सिद्धार्थ को कम कीमत में खरीदकर बड़ा जैकपॉट हाथ लगा है।

जडेजा भी फॉर्म में लौटे

आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी फॉर्म में लौट आए हैं। जडेजा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि पहली पारी में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए थे। जडेजा की शानदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली की टीम पहली पारी में महज 188 रन पर ढेर हो गया था।

बता दें कि, जडेजा ने गेंद से 5 विकेट हासिल करने के अलावा बल्ले से भी अपना अहम योगदान दिया। इस धाकड़ खिलाड़ी ने सौराष्ट्र के लिए 36 गेंदों पर 38 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें दो चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे। जडेजा का दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन कर संकेत दे दिया है कि वह फॉर्म में लौट चुके हैं।

ये भी पढ़ें- चहल के बाद टीम इंडिया में एक और तलाक, शादी के 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी से हुए अलग! सामने आई बड़ी वजह

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI के लिए टीम इंडिया तैयार! 15 सदस्यीय दल से रोहित समेत चैंपियंस ट्रॉफी वाले 4 खिलाड़ी बाहर

Tagged:

chennai super kings ravindra jadeja csk IPL 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर