Virender Sehwag: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें अभी थमी भी नहीं थीं कि अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का घर भी टूटने की कगार पर पहुंच गया है। सहवाग और उनकी वाइफ को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया गया है। जबकि 20 साल साथ में बिताने के बाद तलाक लेने के फैसले पर क्रिकेटर के फैंस भी हैरान हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिरी इन्होंने शादी के इतने वर्षों बाद तलाक लेने का फैसला क्यों किया है?
Virender Sehwag का टूटा घर!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/cTaRai8SZva5V9j7P0o0.png)
भारत के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और उनकी वाइफ आरती अहलावत जल्द ही तलाक ले सकते हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि सहवाग और आरती काफी लंबे समय से अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावनाएं काफी अधिक हैं। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है और यह दोनों जल्द ही अलग हो सकते हैं। बता दें कि इस कपल के दो बच्चे हैं। 2007 में बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग का जन्म हुआ था, तो वहीं 2010 में वेदांत सहवाग का जन्म हुआ था।
प्यार में बदली थी बचपन की दोस्ती
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और उनकी वाइफ आरती अहलावत बचपन के दोस्त हैं। दोनों की पहली बार मुलाकात तब हुई थी जब सहवाग 7 और आरती 5 साल की थीं। दोनों की 17 साल की दोस्ती प्यार में बदली और 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंधन गए। बता दें कि, शादी से पहले दोनों ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया था।
कौन हैं आरती?
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की पत्नी आरती अहलावत का जन्म 16 दिसंबर 1980 को हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया था। जबकि 2000 के करीब सहवाग और आरती ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और 2004 में दोनों ने पूर्व वित्त मंत्री और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के चयरमैन रहे दिवंगत अरुण जेटली के आवास पर शादी की थी। हालांकि दोनों के अलग होने की आखिर वजह क्या है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें- शाहरूख को इस खिलाड़ी ने लगाया 23 का करोड़ का चूना, IPL 2025 से पहले KKR के साथ हुआ बड़ा हादसा, दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 9 गेंदबाज शामिल