शाहरूख को इस खिलाड़ी ने लगाया 23 का करोड़ का चूना, IPL 2025 से पहले KKR के साथ हुआ बड़ा हादसा, दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

Published - 24 Jan 2025, 03:50 AM

This player defrauded Shahrukh of Rs 23 crore big accident happened with KKR before IPL 2025 this sh...
kkr, venkatesh iyer , ranji trophy 2025 Photograph: ( kkr, venkatesh iyer , ranji trophy 2025 )

KKR : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम केकेआर ने पिछले साल आईपीएल का खिताब जीता था। इस बार टीम पिछले सीजन के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। लेकिन शाहरुख की टीम को पहले ही बड़ा झटका लग चुका है। एक खिलाड़ी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार को 23 करोड़ का चूना लगाने का मन बना लिया है। KKR के साथ ऐसा आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ऐसा हादसा हो गया है जो किसी दुश्मन टीम के साथ भी ना हो। क्या है पूरा मामला जानेंगे इस रिपोर्ट में...?

KKR को लगेगा 23 करोड़ का चूना

 venkatesh iyer, ranji trophy 2025, team india
venkatesh iyer, ranji trophy 2025, team india Photograph: ( venkatesh iyer, ranji trophy 2025, team india)

दरअसल रणजी ट्रॉफी के मध्य प्रदेश और केरल के बीच मैच एमपी और केकेआर (KKR) के हरफनमौला प्लेयर वेंकटेश अय्यर पहले दिन ही चोटिल हो गए। अय्यर को बल्लेबाजी करते समय दाहिने टखने में चोट लग गई, जिसके कारण वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर बैठ गए। इस बीच फिजियो उनके पास आए, उन्होंने अय्यर की जांच की। लेकिन दर्द कम नहीं होने पर अय्यर को रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। चोटिल अय्यर ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे और उन्हें फिजियो और रिजर्व खिलाड़ियों की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया।

कोलकाता के लिए है ये बुरी खबर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्रार्थना कर रही होगी कि वेंकटेश अय्यर की चोट ज्यादा गंभीर न हो। आईपीएल 2025 के लिए आयोजित मेगा नीलामी में केकेआर ने उनपर 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 के लिए गत चैंपियन केकेआर की कप्तानी वेंकटेश अय्यर को सौंपी जा सकती है। हालांकि, नए आईपीएल सीजन के शुरू होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं और अय्यर की चोट केकेआर के लिए टेंशन बढ़ाने वाली है।

वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2025 में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। केकेआर (KKR) ने मेगा नीलामी से पहले अय्यर को रिटेन नहीं किया था। हालांकि, इसके बाद केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर खरीद लिया। ऋषभ पंत आईपीएल 2025 और इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके लिए 27 करोड़ की बोली लगाई, जबकि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा।

ये भी पढ़िए: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 9 गेंदबाज शामिल

Tagged:

Venkatesh iyer kkr Ranji Trophy 2025 IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.