बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 9 गेंदबाज शामिल

टीम इंडिया (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम को लेकर चर्चा जोरो पर है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, india vs Bangladesh , ind vs ban

Team India: भारत की टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। यह सीरीज 2 फरवरी को खत्म होने वाली है। इसके बाद भारत की टीम लंबे समय तक टी20 सीरीज नहीं खेलेगी। लेकिन 6 महीने बाद भारत की टीम सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज अगस्त के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी, जिसके लिए भारत बांग्लादेश का दौरा करेगा। ऐसे में बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ किन 15 खिलाड़ियों का चयन करेगी, उसी के बारे में जानेंगे इस रिपोर्ट में...?

बांग्लादेश के खिलाफ Team India के कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव!

suryakumar yadav statement

बता दें कि भारत को अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) मेजबान के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। अगर कप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने वाली है। क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान अब तक 18 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 15 में उन्हें जीत मिली है। आंकड़े साफ बताते हैं कि वह कप्तानी में कितने अच्छे हैं।

इन 9 गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

अगर सूर्यकुमार यादव के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में एक साथ 9 गेंदबाजों को मौका मिल सकता है, जिसमें 2 तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हो सकते हैं। 2 स्पिन ऑलराउंडर, जबकि 3 तेज गेंदबाज और 2 मुख्य स्पिनर को तवज्जो दिया जा सकता है। मालूम हो कि तेज गेंदबाजी में नीतीश कुमार रेड्डी हार्दिक पांड्या के अपोजिट हो सकते हैं। स्पिनर के तौर पर उनके साथ वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा और मयंक यादव को मौका दिया जा सकता है। इनके अलावा मुख्य स्पिनर के लिए वरुण चक्रवती के साथ बिश्नोई को चुना जा सकता है।

बल्लेबाजों में इन खिलाड़ियों की बन सकती है जगह

इनके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ ओपनर होंगे। बीच के ओवरों के लिए तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और ध्रुव जुरेल टीम इंडिया (Team India) में जगह बना सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ Team India  की संभावित स्क्वाड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए: भारत की ये B टीम भी रखती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का दम, गायकवाड़ कप्तान, संजू-सूर्या-करुण नायर भी शामिल

team india Sanju Samson Suryakumar Yadav IND vs BAN