भारत की ये B टीम भी रखती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का दम, गायकवाड़ कप्तान, संजू-सूर्या-करुण नायर भी शामिल

Published - 23 Jan 2025, 10:14 AM

India, Champions Trophy 2025, Ruturaj Gaikwad

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में कई ऐसे खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए हैं, जो मौजूदा समय में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर इन खिलाड़ियों की गिनती की जाए तो कुल 11 खिलाड़ी हैं। यानी एक बिल्कुल नई टीम तैयार हो जाएगी।

अगर इन 11 खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 पर नजर डालें तो यह काफी मजबूत है। यह टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है। ऐसे में आईसीसी इवेंट में नहीं चुने गए खिलाड़ियों को भारत की बी टीम कहना गलत नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं कि यह 15 सदस्यीय टीम कैसी है...।

Champions Trophy 2025 में इस बी टीम को मिलती जगह तो बना देती चैंपियन

Ruturaj Gaikwad Drop Team

दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और मयंक अग्रवाल जैसे कई होनहार खिलाड़ी हैं जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से नजरअंदाज कर दिया गया है। ये वो खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर भारत को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। अगर इन खिलाड़ियों को भारत की बी टीम में रखा जाता है तो ये तीनों टॉप ऑर्डर की भूमिका निभा सकते हैं। ऋतुराज और ईशान ओपनिंग कर सकते हैं। संजू सैमसन तीसरे नंबर पर विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। उन्होंने आखिरी वनडे में खेलते हुए शतक लगाया था। वहीं साईं सुदर्शन को बैकअप ओपनर के तौर में 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने आखिरी वनडे में खेलते हुए शतक लगाया था।

ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान

भारत की इस बी टीम की कप्तानी ऋतुराज के कंधों पर सौंपी जा सकती है। पिछले कुछ समय से वो घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम का नेतृत्व संभाल रहे हैं। इतना ही नहीं आईपीएल में भी सीएसके की कमान उनके हाथ सौंप सकते हैं। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की बी टीम में मध्यक्रम में करुण नायर का चयन किया जा सकता है।

क्योंकि हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 9 मैचों में कुल 5 शतक और एक अर्धशतक के दम पर 779 रन बनाए थे। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 163 रन रहा है। यही वजह है कि उनके चयन की चर्चा हो रही थी। पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव का चयन किया जा सकता है।

नीतीश कुमार रेड्डी ऑलराउंडर की जिम्मेदारी निभा सकते

नीतीश कुमार रेड्डी नंबर 6 ऑलराउंडर और शार्दुल ठाकुर को शामिल कर सकते हैं। रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को स्पिनर के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की बी टीम में मौका मिल सकता है। दोनों के पास अच्छा अनुभव है और दोनों ही विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक यादव जगह बना सकते हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय बी टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ईशान किशन, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन, करुण नायर, सूर्यकुमार यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव।

ये भी पढ़िए: 4,4,4,4,4,4,4,4,4...., कोहली ने रणजी में काट डाला बवाल, 307 रन की ऐतिहासिक खेली पारी, फिर भी नॉट OUT

Tagged:

Ruturaj Gaikwad India Champions trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.