6,6,6,6,6,6,6..... मात्र 45 गेंदों पर इफ्तिखार चाचा का शतक, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए लगाए 6 चौके 9 छक्के
Published - 24 Jan 2025, 07:45 AM | Updated - 24 Jan 2025, 07:49 AM

Table of Contents
Iftikhar Ahmed: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद काफी लंबे समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में इफ्तिखार ने भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था, जिसमें वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, इसके बाद वापस पाक लौटते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) को स्क्वाड से बाहर कर दिया था, लेकिन इसी बीच इफ्तिखार अहमद की एक जबरदस्त पारी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इफ्तिखार ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज 45 गेंदों पर शतक ठोक दिया।
इफ्तिखार ने खेली तूफानी पारी
पाकिस्तान टीम के लिए 66 टी20आई मुकाबले खेल चुके इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) की यह धांसू पारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में देखने को मिली थी, जिसमें वह फॉर्च्यून बारिशान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। जबकि उनकी यह दमदार पारी रंगपुर राइडर्स के विरुद्ध देखने को मिली थी। इस मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
शुरुआत में रंगपुर राइडर्स का यह फैसला सही साबित होता दिखाई दे रहा था, जब बारिशाल के चार विकेट महज 46 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और शाकिब हल हसन ने मिलकर कमान संभाली और चौकों-छक्कों की बारिश करना शुरू कर दिया।
इस मुकाबले में नंबर 6 पर उतरे इफ्तिखार ने पहले 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 45 गेंदों पर शतक ठोक अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) ने अपने अगले पचास रन मात्र 16 गेंदों पर पूरा कर दिया था, जिसकी बदौलत फॉर्च्यून बारिशाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
शाकिब के साथ पारी को संभाला
शुरुआती झटके लगने के बाद फॉर्च्यून बारिशाल के कप्तान शाकिब हल हसन और इफ्तिखार अहमद ने मिलकर पारी को संभाला था। इस मुकाबले में जहां इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने नाबाद 100 रन बनाए थे तो वहीं शाकिब ने 43 गेंदों पर 89 रन की जबरदस्त पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 6 सिक्स शामिल थे, जिसके दम पर बारिशाल ने 4 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए थे।
239 रन का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और वह निरंतर काल पर अपने विकेट गंवाते चले गए, जिसके बाद वह निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 171 रन ही बना सके और 67 रन से मुकाबला गंवा दिया। इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 की इन 6 टीमों ने किया अपने कप्तान का ऐलान, लेकिन अभी भी इन 4 टीमों के लीडर का नाम अनाउंस होने का है इंतजार
Tagged:
Pakistan Cricket Team Iftikhar Ahmed BPL