बाबर-कोहली समेत ये 5 खिलाड़ी बन सकते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', देखें लिस्ट में शामिल 3 और बड़े नाम

Published - 24 Jan 2025, 07:17 AM

Players of the Tournament

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे मेगा इवेंट से पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा। बीसीसीआई ने 18 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Players of the Tournament) का खिताब विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम समेत इस खिलाड़ियों को मिल सकता है, जो अपनी-अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

बाबर-विराट में होगी टक्कर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम को वर्तमान व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। दोनों ही खिलाड़ी वनडे में 55 से अधिक की औसत से रन बनाते हैं। जबकि आईसीसी टूर्नामेंट में भी दोनों का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। विराट कोहली और बाबर आजम के बीच इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने की होड़ देखना दिलचस्प होने वाला है।

तो वहीं दोनों के बीच प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने की भी टक्कर देखने को मिलने वाली है। विराट कोहली अभी तक टी20आई वर्ल्ड कप 2014, 2016 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं। विराट के पास प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का चौका लगाने का बेहतरीन मौका होगा, लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में इस खिताब के लिए बाबर आजम (Babar Azam) से कड़ी चुनौतियां मिल सकती हैं।

हेड भी होंगे अवॉर्ड के दावेदार

विराट कोहली और बाबर आजम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब के मजबूत दावेदार होंगे। हेड विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जिसके बाद उनका यह खिताब जीतने की चांस थोड़े अधिक बढ़ जाते हैं अगर वह दोनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो वह इस खिताब को अपने नाम कर सकते हैं।

जबकि खास बात यह है कि हेड का रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में शानदार रहा है। 2024 में हेड ने 5 वनडे मैच में 63 की औसत से 252 रन बनाए थे। जबकि इस दौरान उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए थे। अगर वह अपना फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट में भी जारी रखते हैं तो वह इस खिताब को आसानी से अपने नाम कर सकते हैं।

अर्शदीप-बुमराह लाइन में

टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में जबरदस्त गेंदबाजी की थी, जिससे भारत ने खिताब अपने पक्ष में किया था। बुमराह की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था। जबकि इस बार भी बुमराह के पास बड़े मंच पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने का शानदार अवसर होगा।

लेकिन उन्हें उनके ही साथी जोड़ीदार अर्शदीप सिंह से कड़ी टक्कर मिल सकती है। बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह के पास भी यह खिताब अपने नाम करने का मौका होगा। जबकि आईसीसी टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा था। बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी ने मिलकर कई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी ये खिलाड़ी भी अगर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करते हैं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले खूंखार फॉर्म में आए CSK के खिलाड़ी, इन 2 युवाओं ने ठोका रणजी में तूफानी शतक, तो जड्डू ने झटके 5 विकेट

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टी20 से पहले चेन्नई के मौसम ने डराया, बारिश को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए पिच का हाल

Tagged:

babar azam Champions trophy 2025 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.