दूसरे टी20 से चंद घंटे पहले आई बुरी खबर, अभिषेक शर्मा हुए बुरी तरह चोटिल, अब रिप्लेसमेंट में इस बल्लेबाज की हुई सरप्राइज एंट्री!

Published - 25 Jan 2025, 04:32 AM

Bad news came a few hours before the second T20 Abhishek Sharma got badly injured now this batsman c...

Abhishek Sharma: दूसरा टी20आई शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20आई में 79 रन की दमदार पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं और उनके दूसरे टी20आई में खेलने पर संशय बना हुआ है। लेकिन इसे एक खिलाड़ी की टीम में सरप्राइज एंट्री हो सकती है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा यह खिलाड़ी दूसरे टी20आई में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को रिप्लेस कर सकता है।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह!

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20आई 25 जनवरी, शनिवार को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करते अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का टखना मुड़ गया, जिसके बाद तुरंत जांच के लिए फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाया गया और वह उन्हें साथ लेकर मैदान के बाहर चले गए। खबरें हैं कि जब अभिषेक को मैदान से बाहर लेकर जाया जा रहा था, तब वह ठीक से चल तक नहीं पा रहे थे।

इसके बाद वह नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करने भी नहीं आए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं दूसरे टी20आई से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को बेंच पर बैठाया जा सकता है ताकि उन्हें सही से आराम मिल सके। वहीं, अभिषेक शर्मा के स्थान पर ओपनिंग के लिए पृथ्वी शॉ को शामिल किया जा सकता है।

शॉ कर सकते हैं रिप्लेस!

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अचानक चोटिल होने से कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, अभिषेक को छोड़ टीम इंडिया में कोई दूसरा बैकअप ओपनर शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में अगर अभिषेक पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह किसको भेजा जाएगा। ऐसे में कप्तान और मुख्य कोच पृथ्वी शॉ की तरफ देख सकते हैं।

वो इन दिनों रणजी कास भी हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, शॉ काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था। शॉ ने मुंबई के लिए खेलते हुए 156.34 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ कुल 197 रन बनाए थे। जबकि वह लगातार अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी पर काम भी कर रहे हैं, जिसके बाद वह अभिषेक शर्मा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

कितनी गंभीर है अभिषेक की चोट?

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहले टी20आई में 34 गेंदों पर 79 रन की दमदार पारी खेल भारत को आसानी से 133 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के हर गेंदबाज की गेंदों पर कम से कम एक छक्का जरूर लगाया था। जबकि वह उनकी जमकर धुनाई भी कर रहे थे। लेकिन दूसरे टी20आई मैच से चंद घंटों पर अभिषेक का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबक बन सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम और सपोर्ट स्टाफ लगातार अभिषेक की चोट पर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन वह कब तक फिट होंगे इसको लेकर बीसीसीआई ने किसी भी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG Dream11 Prediction: Dream11 में बड़ी रकम जीतने के लिए इस रणनीति के साथ बना सकते हैं टीम, करोड़ों का हो सकता है फायदा

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में जिसकी नहीं बन रही थी जगह, उसने रणजी में मचाया कोहराम, अब रोहित-गंभीर प्लेइंग-XI में एंट्री देने को मजबूर

Tagged:

IND vs ENG 2025 Prithvi Shaw abhishek sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.