भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड (IND vs ENG) का सामना कर रही है। 22 जनवरी को कोलकाता में पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। 7 मार्च को दोनों टीमें राजकोट में तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतिम तीन मैच (IND vs ENG) के लिए नई टीम इंडिया की घोषणा की है, जिससे नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह का पत्ता कट गया है।
अंतिम तीन मैच के लिए हुआ नई टीम इंडिया का ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/08/J0hKDbFFcXFW3qirdzaE.jpg)
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टी20 सीरीज का शानदार आगाज किया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इस भिड़ंत के लिए दोनों टीमों का आमना -सामना हुआ। इस जीत के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अंतिम तीन मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव कर दिया है। दरअसल, दूसरा टी20 से पहले भारत को दो तगड़े झटके लगे, जिसके चलते चयनकर्ताओं को दो खिलाड़ियों को अचानक टीम में शामिल करना पड़ा।
इन 2 खिलाड़ियों की अचानक हुई एंट्री
चेन्नई में IND vs ENG दूसरा टी20 मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत साइकिया ने युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की फिटनेस पर अपडेट दिया। उनके द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से टीम में बैकअप खिलाड़ियों को शामिल किया गया। 24 जनवरी को चेन्नई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी को साइड स्ट्रेन पसलियों में खिंचाव) इंजरी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया।
फ्लॉप खिलाड़ी को मिला मौका
नीतीश कुमार रेड्डी की जगह इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में शिवम दुबे को मौका मिला है। 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले गए मुकाबले में वह फ्लॉप रहे थे। दोनों पारियों में वह बिना खाता पवेलीयन लौट गए। इसके बावजूद उन्हें IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए नीतीश कुमार रेड्डी के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया। वहीं, पहले टी-20 मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय रिंकू सिंह की पीठ में ऐंठन आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें दूसरे और तीसरे मैच से बाहर होना पड़ा है। उनकी स्थान पर रमनदीप सिंह का चयन हुआ।
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की नई टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया तैयार! ये 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका
यह भी पढ़ें: एक साथ टीम इंडिया की ये प्लेइंग-XI लेगी संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही रिटायमेंट का ऐलान कर फैंस को देंगे 440 वोल्ट का झटका