IND vs ENG: दूसरे टी20 में पहले गेंदबाजी करेगा भारत, मोहम्मद शमी फिर हुए इग्नोर, 2 बदलावों से उतरी टीम इंडिया
Published - 25 Jan 2025, 01:08 PM | Updated - 25 Jan 2025, 01:14 PM

Table of Contents
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) का आगाज हो चुका है। दोनों टीमें शनिवार को दूसरे मैच के लिए भिड़ेंगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम चेन्नई में खेले जाने वाले इस मैच को जीतकर अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। मैच (IND vs ENG) शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।
भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का चयन
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का शानदार आगाज हुआ। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला गया, इसे जीतकर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वहीं, अब टीम इंडिया और टीम इंग्लैंड दूसरे मैच के लिए चेन्नई में आमने-सामने हैं। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। हालांकि, इससे ठीक आधे घंटे पहले सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर को मैदान पर बुलाया गया। दोनों के बीच टॉस हुआ, जो भारत के पक्ष में गया। जिसके बाद कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव
जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने दूसरे टी20 मैच (IND vs ENG) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर गस एटकिंसन को ड्रॉप कर ब्रायडन कार्स को मौका मिला है। पहले मुकाबले में दो ओवर गेंदबाजी करते हुए वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। इस दौरान उन्होंने बिना कोई विकेट हासिल किए 38 रन खर्च कर दिए थे। इसके अलावा बल्ले से वह 13 गेंदों में केवल दो रन ही बना पाए। इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें दूसरे टी20 मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया।
मोहम्मद शमी का कटा पत्ता
बात की जाए टीम इंडिया (IND vs ENG) की प्लेइंग इलेवन की तो इसमें भी कई बड़े बदलाव हुए हैं। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह को चोटिल के कारण अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को मौका मिला है। इसके अलावा खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दूसरे मैच के लिए भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं।
दूसरे टी20 मैच के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग XI
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI खेलने रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा कप्तान, जसप्रीत बुमराह कप्तान
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया तैयार! ये 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका
Tagged:
indian cricket team jos buttler Suryakumar Yadav Ind vs Eng