IND vs ENG: चेन्नई में अंग्रेजों को फिर नचाएगी सूर्या की स्पिन सेना, या फिर बटलर लेंगे बदला, दूसरे टी20 मैच की जानिए हर जानकारी
Published - 24 Jan 2025, 05:17 AM

Table of Contents
वीरवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs ENG) ने धमाकेदार जीत दर्ज की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लिश टीम को 7 विकेट से मात दी। अब शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में भी टीम इंडिया इसी लय के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। जबकि इंग्लैंड टीम का लक्ष्य सीरीज में वापसी करना होगा। ऐसे में आइए चलिए जानते हैं दूसरे मैच (IND vs ENG) से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
सूर्यकुमार यादव से होगी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद
कोलकाता में इंग्लैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम की नजरें दूसरे टी20 मैच (IND vs ENG) पर टिकी हैं। 25 जनवरी को चेन्नई के मैदान पर दोनों का आमना-सामना होगा। वैसे तो पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। लेकिन इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए थे। जिसके बाद अब उनसे दूसरे मैच में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा टीम इंडिया मैनेजमेंट इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे, जिसकी वजह से खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
सीरीज में वापसी करना चाहेगी इंग्लिश टीम
पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम 20 ओवर में ऑलआउट होकर 132 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में गेंदबाज निर्धारित टारगेट को डिफ़ेंड करने में असफल रहे। ऐसे में कप्तान जोस बटलर चेन्नई टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को ड्रॉप कर 20 वर्षीय स्पिनर रेहान अहमद को मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को पर होगी सबकी नजरें
सूर्यकुमार यादव
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का पहला टी20 मैच (IND vs ENG) में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें डक आउट कर पवेलीयन वापिस भेज दिया। ऐसे में अब दूसरे टी20 मुकाबले में उनसे तूफ़ानी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मोहम्मद शमी
IND vs ENG पहले टी20 मैच के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन दूसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव रवि बिश्नोई को बाहर कर उन्हें मौका दे सकते हैं। अब अगर मोहम्मद शमी का दूसरे टी20 मैच के लिए चयन होता है तो उन पर सभी की नजरें होंगी। नवंबर 2023 के बाद से ही उन्होंने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। जबकि साल 2022 में वह आखिरी बार टी20 मैच खेलते दिखाई दिए थे।
फिल साल्ट
इंग्लैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी। पहले मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए।
ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच स्पिनरों के लिए फायदेमंद साबित होती है। लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी काफी कुछ होता है। इसके अलावा पिच के सपाट होने की उम्मीद जताई जा रही है। ओस के कारण क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को गेंदबाजी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगर बात की जाए मौसम की तो शनिवार को बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावनाएं हैं। जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
IND vs ENG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन/रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने BCCI के सामने डाले हथियार, रणजी ट्रॉफी खेलने को हुए मजबूर, इस दिन मैदान पर करेंगे वापसी
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 9 गेंदबाज शामिल
Tagged:
jos buttler Suryakumar Yadav Ind vs Eng