KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी फॉर्म की तलाश में रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। अब तक मैदान पर अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी उतर चुके हैं। अब इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी शामिल होने जा रहा है। पहले तो उन्होंने चोट की जानकारी देते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब उन्हें बीसीसीआई के फैसले के सामने घुटने टेकने पड़े हैं। उन्होंने रणजी खेलने का फैसला किया है। अब किस टीम के लिए वो खेलते हुए नजर आएंगे, जानेंगे इस रिपोर्ट में....।
रणजी ट्रॉफी खेलने का KL Rahul ने किया फैसला
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/13/TdePauptA0ih5TWwLAdt.jpg)
दरअसल केएल राहुल (KL Rahul) कोहनी की चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के 6वें राउंड में उपलब्ध नहीं थे। लेकिन वह हरियाणा के खिलाफ मैच में उपलब्ध रह सकते हैं। वह 30 जनवरी को अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ होने वाले आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। राहुल के लिए यह एक महत्वपूर्ण वापसी है क्योंकि उनका लक्ष्य पूरी तरह से फिट होना है। वो अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए अब जल्द खेलने के लिए उतरेंगे, क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलनी है और वो लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं तो कोशिश होगी कि वो रणजी के जरिए कमबैक करें।
हरियाणा के खिलाफ खेलते नजर आएंगे राहुल
बता दें कि राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने मैच की शुरुआत तो अच्छी की। लेकिन इस दौरान वे कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए। वे निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने पांच मैचों की 10 पारियों में 30 की औसत से 276 रन बनाए। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। आंकड़ों से समझा जा सकता है कि राहुल भी बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, इसलिए वे रणजी ट्रॉफी मैच से अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। क्योंकि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वे आईसीसी इवेंट के इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
दलीप ट्रॉफी में राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) आखिरी बार घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2023 में खेलते नजर आए थे, जहां उन्होंने 2 पारियों में 47.00 की औसत से 94 रन बनाए थे। अगर उनके टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 58 मैचों में 33 की औसत से 3257 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक लगाए हैं।
ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, रणजी में बुरी तरह घायल हुए अय्यर, सहारा लेकर छोड़ना पड़ा मैदान