चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, रणजी में बुरी तरह घायल हुए अय्यर, सहारा लेकर छोड़ना पड़ा मैदान
Published - 23 Jan 2025, 11:17 AM

Table of Contents
Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है। लेकिन टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। पहले मैच से ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि स्टार खिलाड़ी अय्यर बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। बल्लेबाजी करते हुए उन्हें चोट लगी है। चोट काफी गंभीर भी लग रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैदान छोड़ने के लिए अय्यर को 2 सपोर्ट स्टाफ का सहारा लेना पड़ा।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुरी तरह चोटिल हुए Iyer
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/23/IF28Kdq3u9l4one1BElD.jpg)
आपको बता दें कि हम जिस अय्यर की बात कर रहे हैं, वह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नहीं बल्कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) हैं। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। लेकिन सबसे भयावह नजारा मध्य प्रदेश और केरल के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला, जब स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर बुरी तरह चोटिल हो गए। केरल के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उनका टखना मुड़ गया। अय्यर 17.2 ओवर में 49/4 के स्कोर पर अपनी टीम के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। टखने में मोच आने के कारण उनकी पारी महज तीन गेंदों का सामना करने के बाद समाप्त हो गई।
वेंकटेश अय्यर पिच पर लेटे नजर आए
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) काफी दर्द में थे और तुरंत पिच पर गिर पड़े, जबकि टीम के फिजियो ने उनका इलाज किया। बाद में उन्हें फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया और रिटायर्ड हर्ट हो गए। मैच के बाद अय्यर (Iyer) डगआउट में पैड पहने और अपने घायल पैर को कुर्सी पर टिकाए बैठे नजर आए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले घरेलू क्रिकेट में हुई दुर्घटना ने सभी का ध्यान खींचा है।
अय्यर की चोट KKR के लिए चिंता का विषय
वेंकटेश अय्यर (Iyer) का रणजी ट्रॉफी में चोटिल होना KKR के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि उन्हे IPL 2025 में KKR का कप्तान बनने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि अय्यर को मेगा नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। अय्यर ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम के लिए बल्ले से भी बहुमूल्य योगदान दिया था। उन्होंने 15 मैचों (13 पारियों) में 46.25 की औसत और 158.79 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे।
ये भी पढ़िए : भारत की ये B टीम भी रखती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का दम, गायकवाड़ कप्तान, संजू-सूर्या-करुण नायर भी शामिल
Tagged:
team india Ranji trophy Venkatesh iyer