पहले टी20 में शर्मनाक हार के बाद जोस बटलर ने बदली पूरी प्लेइंग-XI, भारत के खिलाफ किया नई टीम का ऐलान
Published - 25 Jan 2025, 06:05 AM

Table of Contents
IND vs ENG: कोलकाता में खेले गए पहले टी20आई में मेहमान टीम को मेजबान ने 7 विकेट से रौंद कर सीरीज का जीत से शानदार आगाज किया था। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही ईडन गार्डन्स की पिच पर कप्तान जोश बटलर को छोड़ कई भी इंग्लिश बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था, जिसका खामियाजा उन्हें हारकर चुकाना पड़ा। दूसरे टी20आई मैच से चंद घंटों पहले जोश बटलर ने पूरी टीम में बड़े बदलाव करते हुए, 25 जनवरी को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 के लिए अंग्रेजी कप्तान ने अपनी अंतिम ग्यारह का ऐलान कर दिया है।
इस खिलाड़ी को मिला मौका
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हुए पहले टी20आई में फ्लॉप साबित होने वाले गस एटकिंसन को दूसरे टी20आई मैच से बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर टीम प्रबंधन ने ब्रायडन कार्स को टीम प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। ब्रायडन ने इंग्लिश टीम के लिए अभी तक कुल चार टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट झटके हैं। बता दें कि ब्रायडन कार्स बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 अगस्त 2023 को डेब्यू किया था। ब्रायडन ने इंग्लैंड के लिए टी20आई के अलावा 5 टेस्ट और 19 वनडे मुकाबले खेले हैं। वहीं, 12वें खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को शामिल किया गया है।
गस एटकिंसन को किया बाहर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच हुए पहले टी20आई में काफी महंगे साबित हुए हुए थे। उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी में 38 रन लुटा दिए थे, जबकि इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। संजू ने एटकिंसन के एक ही ओवर में 22 रन ठोक दिए थे। बता दें कि इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए 4 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 11.26 की बेहद खराब इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं। यही कारण है कि कप्तान जोश बटलर को एटकिंसन को बाहर करने ब्रायडन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ा।
IND vs ENG: इंग्लैंड की दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंग स्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में आई शतकों की बाढ़, एक साथ 14 खिलाड़ियों ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल
Tagged:
IND vs ENG 2025 England Cricket Team jos buttler Ind vs Eng