एक साथ टीम इंडिया की ये प्लेइंग-XI लेगी संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही रिटायमेंट का ऐलान कर फैंस को देंगे 440 वोल्ट का झटका
चैंपियंस ट्रॉफी में कई दावेदारी पेश करने वाले खिलाड़ियों के साथ अनदेखा किया गया. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के 1 या 1 नहीं बल्कि पूरे 11 खिलाड़ी संन्यास का एक साथ ऐलान कर सकते हैं. लंबे समय से नहीं मिल रहा है चांस....
एक साथ Team India की ये प्लेइंग-XI लेगी संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही रिटायमेंट का ऐलान कर फैंस को देंगे 440 वोल्ट का झटका Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसमें रोहित शर्मा समेत 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. लेकिन, कई खिलाड़ियों के साथ अनदेखी के आरोप लगे हैं. फैंस सिलेक्टर्स की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच एक जानकारी सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 11 भारतीय प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में...
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद Team India के 11 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास !
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद Team India के 11 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास ! Photograph: ( Google Image )
आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है कि वह नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और अपने देश का नाम रौशन करें. लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. जिन्हें उम्मीद थी कि उन्हें स्क्वाड में चुना जा सकता हैं. लेकिन,चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों को 440 वोल्ट का झटका दिया.
ऐसे में उन खिलाड़ियों का सब्र का बांध टूट चुका है. क्योंकि, कई खिलाड़ी कई सालो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन, मानों की बीसीसीआई ने उनकी फाइनल बंद कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, करूण नायर, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
ये खिलाड़ी 7-8 साल लगाए बैठे हैं वापसी की उम्मीद
ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 100 ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. जबकि उन्होंने 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. यह उपलब्धि किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं हैं. लेकिन, उन्हें बिना किसी सम्मान के दूध में से मक्खी की तरह निकालकर बाहर फेंक दिया. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था. करीब 8 साल से ज्यादा समय हो चुका है. उनकी वापसी संभव नहीं दिख रही है. ऐसे में शर्मा के पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
वहीं दूसरी ओर शानदार फॉर्म में चल रहे करूण नायर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है. विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाकर उन्होंने हर मैच में नए रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन, उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. बता दें कि करूण नायर 7 साल से वापसी की राह देख रहे हैं, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं होता दिख रहा है