संन्यास लेने की उम्र इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के ख्वाब देख रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन अगकर-गंभीर टीम में मौका देने को नहीं हैं राजी
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 3 उम्र दराज खिलाड़ियों के लिए टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं. लेकिन, ये तीनों खिलाड़ी संन्यास लेने की उम्र में टीम इंडिया में खेलना का सपना देख रहे हैं...
संन्यास लेने की उम्र इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के ख्वाब देख रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन अगकर-गंभीर टीम में मौका देने को नहीं हैं राजी Photograph: (Google Images)
Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम में बने रहना हर भारतीय खिलाड़ी चाहता है. लेकिन, खराब फिटनेस और बढ़ती उम्र के चलते बाहर होना पड़ जाचा है. लेकिन, कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इन सब के बावजूद भी करंट टीम में बने रहना चाहते हैं. लेकिन, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद मुश्किल हो गई. दूसरी गौतम गंभीर एक सख्त हेड कोच है. उन्हें ऐसे खिलाड़ियों की छटनी कर दी है जो फॉर्म में नहीं चल रहे थे. वहीं हम इस लेख में ऐसे 3 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो संन्यास लेने की उम्र में अभी भी भारतीय टीम में खेलने का सपना देख रहे हैं.
1. चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा Photograph: ( Google Image )
भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 37 साल के हो चुके हैं. लेकिन, उन्होंने अभी तक संन्यास का फैसला नहीं लिया है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके काफी पहले टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. हालांकि, उन्हें साल 2023 में WTC 2023 के फाइनल में शामिल किया था. इस अहम मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला. जिसकी वजह से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, BGT 2024 में खेलने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन, पुजारा की टीम में वापसी होती नहीं दिख रही है. ऐसे में उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.
2. उमेश यादव
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव Photograph: ( Google Image )
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्होंने भारत के लिए साल 2023 से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. जबकि आईपीएल 2024 में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. जिसके बाल ही में यादव ने चुप्पी तोड़ी थी और अपना दुख जाहिर करते हुए कहा था कि जब कोई खिलाड़ी 150 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलता और उसे मौके नहीं मिलते हैं तो बहुत दुख होता. बता दें कि 37 वर्षीय उमेश यादव अभी भी क्रिकेट खेलने का सपना देख रहे हैं. मगर, उनका भारतीय टीम में इस समय वापसी कर पाना किसी भी हाल में संभव होता नहीं दिख रहा है.
3. करूण नायर
करूण नायर Photograph: ( Google Image )
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम करूण नायर का है. उनका मौजूदा प्रदर्शन लाजबाव रहा है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तोड़े सभी ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिए. नायर ने 752 के औसत से बनाये 752 रन बनाए थे. लेकिन, उनका चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन नहीं हो सका, जिसके बारे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से भी पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि सभी को टीम में फिट कर पाना संभव नहीं है. बता दें कि करूण नायक पिछले 8 साल से टीम इंडिया में वापसी की ख्वाहिश पाले हुए हैं. बता दें कि नायर ने भारत के लिए सिर्फ आठ इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उसके बाद 33 वर्षीय नायर को बाहर कर दिया गया.