चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को मिली नई ओपनिंग जोड़ी, अब ये ऑलराउंडर करेगा ओपन, सेलेक्टर्स ने भी किया ऑफिशियल
Published - 28 Jan 2025, 10:51 AM

ICC Champions Trophy से पहले बड़ा खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/RRjfPF7ing3aRZ2UnHOz.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के सभी क्रिकेट टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रही है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 25 फरवरी को साउथ अफ्री के साथ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया 29 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेली. लेकिन, मुकाबले से पहले इस सीरीज में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने क्लीयर कर दिया है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे.
2 टेस्ट और 2 वनडे: श्रीलंका दौरे पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/PBodBeepYKv3KaNDi8qo.png)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) से पहले श्रीलंका के दौरे पर हैं. इस दौरे पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट और 2 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी जाएगी. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होने जा रही है. जबकि आखिरी टेस्ट 6 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं अगर वनडे सीरीज की बात करे तो 12 फरवरी से शुरुआत होगी और 14 दूसरी और आखिरी वनडे कोलंबों में खेला जाएगा. जिसके बाद सीधा कंगारू टीम पाकिस्कान के लिए रवाना हो चाएगी.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड (उप कप्तान), सॉन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
Tagged:
ICC Champions Trophy