शुभमन गिल कप्तान, 3 खिलाड़ी का सरप्राइज डेब्यू, अफगानिस्तान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स!

Published - 28 Jan 2025, 10:07 AM

Shubman Gill Test Captain vs afg

Shubman Gill: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा। भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने 0-3 से शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से हार के बाद भारत को न सिर्फ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से हाथ धोना पड़ा बल्कि इसके साथ ही उनका डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबला खेलने का सपना भी चकनाचूर हो गया था।

फाइनल से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहे अगले साइकल यानी WTC 2025-27 के फाइनल में जगह बनाने पर होगी, तो इस साइकल के तहत भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर एक टेस्ट मैच खेलना है, जिसकी कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जा सकती है। जबकि 3 खिलाड़ियों का सरप्राइज डेब्यू भी हो सकता है। इस टेस्ट के लिए कैसी हो सकती है 16 सदस्यीय टीम, आइये डालते हैं इस पर एक नजर...?

गिल करेंगे कप्तानी!

अफगान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंप सकते हैं। गिल का प्रदर्शन घरेलू टेस्ट में काफी शानदार रहा है और उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है। ऐसे में गिल अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। गिल फिलहाल वनडे टीम के उप कप्तान हैं और आगे जाकर वह इस फॉर्मेट में नियमित कप्तान बनाए जा सकते हैं और भारतीय परंपरा के अनुसार रोहित के संन्यास लेने के बाद गिल को टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई चयनकर्ता युवाओं पर अधिक भरोसा जता सकते हैं, जिसके बाद एकमात्र टेस्ट के लिए स्क्वाड में ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, मध्यक्रम बल्लेबाज रियान पराग और तेज गेंदबाज मयंक यादव को शामिल किया जा सकता है। जबकि यह तीनों खिलाड़ी अफगान टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी कर सकते हैं।

ऋतुराज ने घरेलू प्रथम श्रेणी मुकाबलों में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया, जबकि रियान पराग ने भी पिछले कुछ वर्षों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाकेदार पारियां खेलकर बता दिया है कि वह आगामी समय में इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के प्रबल दावेदार हैं। वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में तेज गेंदबाज मयंक यादव भी डेब्यू कर सकते हैं बशर्ते उन्हें अपनी फिटनेस पर अधिक काम करना होगा और इंजरी फ्री रहना होगा तभी चयनकर्ता उन्हें इस टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल करेंगे।

कब होगा मुकाबला

अफगानिस्तान और भारत के बीच अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है। यह टेस्ट साल 2018 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में अफगानिस्तान दोनों पारियों में क्रमश: 109 और 103 का स्कोर ही बना पाई थी। भारत ने यह एकमात्र टेस्ट मैच पारी और 262 रन से जीत लिया था। लेकिन इस बार की अफगानिस्तान की टीम पहले के मुकाबले अधिक मजबूत दिखाई दे रही है, जिसमें राशिद खान, रहमत शाह, अजमतउल्लाह ओमरजाई, अल्लाह गजनफर जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। यह एकमात्र टेस्ट मैच जून 2026 में खेला जाएगा। हालांकि, भारत के किस स्टेडियम को इस टेस्ट की मेजबानी करने का मौका मिलेगा इसको लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, मयंक यादव, रियान पराग, अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- 3 वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम तैयार! शुभमन गिल होंगे कप्तान, रोहित-विराट को आराम

ये भी पढ़ें- संन्यास लेने के 4 साल बाद एबी डी विलियर्स ने मारा यू-टर्न, अब इस टूर्नामेंट में खेलने का किया फैसला

Tagged:

team india shubman gill Rituraj Gaikwad IND vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.