विराट कोहली खत्म कर सकते हैं शतक का सूखा, WTC फाइनल के तीसरे दिन लगा सकते हैं शतक

Published - 19 Jun 2021, 05:55 PM

रोहित शर्मा की कप्तानी पर फिदा हैं विराट सेना के ये पेसर, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

WTC फाइनल मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। दूसरे दिन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 146-3 रहा। मगर अच्छी बात ये है कि विराट कोहली व अजिंक्य रहाणे की जोड़ी मैदान पर सेट हो चुकी है। अब ऐसा कहना गलत नहीं होगा की 2 सालों का सूखा खत्म हो सकता है और विराट के बल्ले से शतक निकल सकता है।

खत्म हो सकता है Virat Kohli का शतक का सूखा

Virat Kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से पिछले दो सालों से शतक नहीं निकला है। आखिरी शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में 2019 में लगाया था। इसके बाद से विराट के बल्ले से कोई शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। टेस्ट ही नहीं सीमित ओवर में भी यही हाल रहा है। लेकिन अब टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में Virat Kohli के बल्ले से शतक का सूखा खत्म हो सकता है।

मैच के पहले दिन के बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन विराट ने 124 गेंदों पर 44 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो चुके हैं। हालांकि दूसरे दिन बारिश व खराब रौशनी ने मैच में खलल तो डाला, लेकिन अब तीसरे दिन विराट के बल्ले से शतक निकल सकता है, क्योंकि एक तो वह क्रीज पर सेट हैं, तो वहीं उनके साथ हैं अजिंक्य रहाणे, जिनके साथ उनकी बड़ी-बड़ी साझेदारियां हो चुकी हैं।

दूसरे दिन के बाद भारत का स्कोर 146-3 रहा

Virat Kohli

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट सेना ने बेहतरीन शुरुआत की। शुभमन गिल व रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद भारत को 3 झटके लगे, जब रोहित 34, गिल 28 व 8 रन पर आउट हुए। हालांकि मैच बारिश व खराब रोशनी के चलते बाधित हुए मैच में विराट कोहली (44) व अजिंक्य रहाणे (29) रनों पर क्रीज पर सेट हैं। अब भारतीय खेमा यही उम्मीद करेगा की तीसरे दिन विराट-रहाणे के बीच बड़ी साझेदारी हो, ताकि टीम स्कोरबोर्ड पर एक बडा़ स्कोर लगा सके।

Tagged:

विराट कोहली टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप