IPL 2018 मेरे करियर के लिए टर्निंग पॉइंट जैसा रहा : विजय शंकर
Published - 22 May 2018, 11:56 AM

मुंबई : विजय शंकर को सर्वप्रथम श्रीलंका टूर के लिए त्रिकोणीय श्रंखला में T20 स्क्वाड में रखा गया श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ टी २० सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया था.उनको घरेलू मैच के लिए गिफ्ट भी मिला था. श्रीलंका के खिलाफ टीम में सेलेक्ट किया गया था पर उनको कोई मोक्का नहीं मिला. विजय शंकर पहले अपने किरदार नहीं निभाया . हार्दिक पंड्या की तरह ही वो दये हाथ से मीडियम गेंदबाजी और आकर्मक बल्लेबाज है. विराट कोहली को हार्दिक पंड्या के बैकअप रूप में देख रहे है. विजय बड़े हित लगाने में माहिर है
आईपीएल ११में विजय शंकर ने दिल्ली की टीम से अच्छा प्रदर्शन किया है पर उन्होंने ३-४ मैचों में अछे रन नहीं बनाये है उन्होंने कहा की उनको आईपीएल २०१८ उनके लिए टर्निंग पॉइंट रहा उन्होंने कहा की मुझे कुछ सीखने का मौका मिला है पहले उनका प्रदर्शन नहीं अच्छा रहा , विजय शंकर ने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन मिला . उनको २०१८ के आईपीएल से कुछ सुधार हुआ है. उन्होंने की २०१८ मेरे लिए यादगार साल है .उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनको ऑस्ट्रिलिया लेजेंड रिक्की पोइंटिंग एंड कोच ऑफ़ दिल्ली डेयरडेविल्स वो उनको सदा यादगार रहेगा
इस साल विजय शंकर को ३.२ करोड़ में ख़रीदा है . हालाकि इससे पहले इस लीग से पहले कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.२०१३ में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हुए थी पर उनको खेलने का मुका नही मिला. उन्होंने गदबाजी में एक ओवर में १९ रन देकर कोई विकट नहीं मिला २०१६ में हैदराबाद की टीम में शामिल हुए २०१७ में ४ मैच में खेलने का मुक्का मिला था ५०.५ की औशत और १३०.६६ स्ट्राइक रेट से उन्होंने १०१ रन बनाया
उन्होंने कहा की क्रिकेट हम अपने आप में स्पेशल है हम किसी और से तुलना नहीं करते है. वो अपने आप पर ही विश्वास करते है. उन्होंने कहा की T20 जादातर बने रहना चाहते हो उनको क्रिकेट में T20 में खेलना पसंद है . उन्होंने कहा की आईपीएल खेलने में मेरे खेल जादा परिवर्तन हुआ है. उन्होंनेअलग अलग पोजीशन पर बैटिंग करी है उनकी बातों से यही पता चला है की मेहनत करने से अपने आप फल मिलता है.
Tagged:
विजय शंकर