VIDEO: PSL 2025 के लाइव मैच में हुआ थप्पड़कांड, एक ही चांटे से जमीन पर गिरा खिलाड़ी, घटना देख दंग रह गए प्लेयर्स
Published - 23 Apr 2025, 12:34 PM

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) का 12वां मुकाबला बीती रात (23 अप्रैल) को खेला गया। ये मैच मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच हुआ, जिसमें मुल्तान सुल्तांस को 33 रनों से जीत मिली। लेकिन इस मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसकी वजह से पाकिस्तान खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई गई। दरअसल, मैच में लाइव मैच में एक खिलाड़ी ने अपनी ही टीम के दूसरे खिलाड़ी को चांटा जड़ दिया। जिसे देखकर सभी दंग रह गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
लाहौर कलंदर्स के एक खिलाड़ी ने दूसरे पर जड़ा थप्पड़!
पीएसएल 2025 (PSL 2025) के 12वें मैच में लाहौर कलंदर्स की पारी के 15वें ओवर के दौरान टीम को दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। दरअसल, लाहौर कलंदर्स के उबैद शाह और उस्मान खान नाम के दो खिलाड़ियों के बीच यह घटना हुई। हालांकि, वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच ये घटना जानबूझकर नहीं हुई है। बल्कि गेंदबाज ने उत्साह में विकेटकीपर के चेहरे पर चांटा जड़ दिया है।
पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर बॉलर उबैद शाह ने एक विकेट लिया। जिसके बाद वो तेजी से जश्र मनाते हुए अपनी टीम के खिलाड़ियों की ओर गए। जहां पर विकेटकीपर उस्मान खान को ताली मारने के चक्कर में उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद वो मैदान पर लेट गए। हालांकि, कुछ देर के बाद वो ठीक हो गए और नॉर्मली मैदान पर विकेटकीपिंग करने लगे। जिसके बाद मुल्तान सुल्तान ने इस मुकाबले में 33 रन से शानदार जीत दर्ज की थी।
रमीज रजा ने प्रेजेंटेशन में की भारी गलती
मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच गलती से थप्पड़बाजी हुई थी। वहीं, लीग (PSL 2025) के 12वें मैच में मुल्तान सुल्तान की जीत के बाद मैच प्रेजेंटेशन हुई। जहां पर रमीज राजा ने भारी गलती कर दी है। दरअसल, रमीज राजा ने प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग की जगह आईपीएल का नाम ले दिया था। जिसकी भी खूब खिल्ली सोशल मीडिया पर उड़ाई गई थी।
देखें वीडियो-
Rey 🤣🤣😭 pic.twitter.com/oj59d8N8H6
— Yaghnesh (@Yaghnesh1) April 22, 2025
देखें वीडियो-
HBL IPL 😂😂😂😂pic.twitter.com/iMiBD3iadz
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 22, 2025