New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Shoaib-Malik-said-that-if-I-had-been-in-place-of-Babar-Azam-I-would-have-resigned-from-captaincy.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Babar Azam: पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में पहुंचने में नाकाम रही। इसलिए फैंस और पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान टीम और बाबर आजम की खूब आलोचना कर रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान में बाबर को कप्तानी से हटाए जाने की भी चर्चा हो रही है। इन सबके बीच एक शोएब मलिक ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही बाबर को खुद कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है। आइए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है?
बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में टेन स्पोर्ट्स से बात करते हुए शोएब मलिक ने कहा, "अगर मैं बाबर की जगह होता तो इस्तीफा दे देता और यहां से मैं अपनी बल्लेबाजी और क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देता। क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हुआ था। 2009-10 में मुझे फिर से कप्तानी देने की बात हुई थी लेकिन मैंने इसे स्वीकार नहीं किया।"
शोएब मलिक ने आगे कहा, "तब मेरे पास सिर्फ एक ही वजह थी कि मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता था। इसलिए मैंने दोबारा कप्तानी स्वीकार करने के बारे में नहीं सोचा। बाबर आजम (Babar Azam) को भी अब ऐसा ही करना चाहिए। देखिए, मैं ये ऐसे ही नहीं कह रहा हूं, उनका नंबर आपके सामने है। अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए इस्तीफा जरूर दे देता।"
Shoaib Malik said, "If i were in Babar Azam's shoes, i would have resigned.pic.twitter.com/TFdlJaejcn
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) June 16, 2024