शुभमन गिल के खिलाफ अबरार के घटिया सेलिब्रेशन का हसन अली ने लिया बदला, PSL 2025 में OUT कर किया वही सेंड ऑफ, VIDEO वायरल

Published - 19 Apr 2025, 07:51 AM

Hasan Ali doing the celebration of Abrar Ahmed after dismissing him

Hasan Ali: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के साथ ही पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है। जहां पर पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज हसन अली ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ घटिया हरकत करने वाले गेंदबाज अबरार अहमद से आउट किया और फिर उसी सेलिब्रेशन स्टाइल से उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हसन अली (Hasan Ali) पीएसएल में अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं।

Hasan Ali ने अबरार अहमद को उन्हीं के अंदाज में किया सेंड ऑफ

Hasan Ali doing the celebration of Abrar Ahmed after dismissing him (1)

पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार रात को कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच नेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया। जहां पर कराची किंग्स के गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने अबरार अहमद को पहले आउट किया और फिर उनको उन्हीं के अंदाज में सेंड ऑफ भी किया। दरअसल, ये घटना क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पारी के 19वें ओवर की है। जहां पर हसन अली ने अबरार को फुल लेंथ गेंद फेंकी। जिसपर अबरार ने पीछे हटकर रूम बनाने की कोशिश की, लेकिन वो इस दौरान पूरी तरह चूक गए और गेंद सीधे जाकर स्टंप्स से टकरा गई।

इसके बाद हसन अली ने अबरार अहमद को आवाज लगातार अपनी ओर देखने के लिए कहा और फिर शुभमन गिल को आउट करने के बाद अबरार ने जिस तरह से भारतीय खिलाड़ी को सेंड ऑफ किया था। उसी तरह से हसन अली ने भी अबरार की ओर मुड़कर, उन्हीं के अंदाज में सेलिब्रेशन किया। हालांकि, इसके बाद वो युवा स्पिनर अबरार के पास गए। हसन अली ने गेंदबाज को गले लगाया, जिसके बाद दोनों पाक खिलाड़ियों के चेहरे पर मु्स्कान थी। दोनों का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गिल के खिलाफ अबरार ने चैंपियंस ट्रॉफी में किया था ऐसा सेलिब्रेशन

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच में पाक गेंदबाज अबरार अहमद द्वारा ये सेलिब्रेशन सबसे पहले किया गया था। मैच में शुभमन गिल को आउट करने के बाद अबरार ने उन्हें सेंड ऑफ किया है। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। अब हसन अली ने खिलाड़ी को आउट करने के बाद उन्हीं की स्टाइल में सेलिब्रेट किया है। मैच में हसन अली (Hasan Ali) ने अपने 4 ओवर में 27 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किए थे।

देखे वीडियो-

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम की वजह से हुआ भारत का तगड़ा नुकसान, अब इस देश में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2025

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर