विराट कोहली का ये तेवर देख थर-थर कांपा पाकिस्तान, दिग्गज खिलाड़ियों में मची खलबली, बोले- "ऐसा रहा तो..."

Published - 11 May 2024, 08:36 AM

Virat Kohli का ये तेवर देख थर-थर कांपा पाकिस्तान, दिग्गज खिलाड़ियों में मची खलबली, बोले- "ऐसा रहा तो...

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का सिलेक्शन टी20 विश्व कप 2024 में हुआ है. टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. उससे पहले विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. IPL 2024 में उनका बल्ला आग उगल रहा है.

विराट एक बाद एक बड़ी पारी खेली रहे हैं. पंजाब के खिलाफ उन्होंने 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से कुछ नए शॉट्स भी देखने को मिले. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दिग्गज खिलाड़ी हैरान है. उन्हें इस बात का अभी से डर सताने लगा हैं कि कहीं पाक गेंदबाज टी20 विश्व कप 2024 में किंग कोहली के हत्थे ना चढ़ जाए.

Virat Kohli के इस अद्भुत शॉट को देखकर पाक प्लेयर की हुई हवा टाइट

  • विराट कोहली (Virat Kohli) जब खेलते है तो उनकी बैटिंग देखने के लिए दुनिया थम सी जाती है ऐसा खेल पंड़ितों का मानना है. क्योंकि, उनके पिटारे में एक से बढ़कर एक लाजवाब शॉट है. जिसे देखकर फैस दिली सुकून मिलता है.
  • लेकिन, IPL 2024 में विराट कोहली ने अपनी बैटिंग में कुठ परिवर्तन किया है. टी20 फॉर्मेट में हवाई शॉट खेलने का कड़ा अभ्यास किया. इसी वजह से कोहली अभी तक 12 मैचों में 30 सिक्सर लगा चुके हैं. खास बात यह कि उन्होंने स्लॉग स्वीप खेलना शुरू कर दिया है.
  • पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर ने विराट का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कोहली ने स्लॉग स्वीप खेलते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर 6 रनों के लिए भेज दिया. सईद अनवर ने कोहली के शॉट की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा,

''अगर विराट कोहली ये शॉट लगा सकते हैं तो वो ऐसा अक्सर क्यों नहीं करते? शायद वह इस शॉट्स को केवल बड़े क्षणों के लिए बचा रहे हैं. किसी भी तरह, उसके और भी अद्भुत शॉट्स देखने के लिए उत्साहित हूँ!''

विराट ने स्लॉग स्वीप को बताया अपना सबसे बड़ा हथियार

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने 92 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में स्लॉग स्वीप लगाते हुए कई चौरे छक्के बटौरे. मैच के बाद कोहली से उनके इस शॉट्स से के बारे में पूरा गया था तो उन्होंने कहा,

"मैंने स्पिनरों के ख़िलाफ़ स्लॉग स्वीप शॉट निकाला है. हालांकि मैं इसका अभ्यास नहीं करता क्योंकि मुझे पता है कि मैं इसे कभी भी खेल सकता हूं. बस मुझे लगता है कि मुझे इस शॉट को खेलने के लिए थोड़ा सा अधिक जोखिम लेना होगा. ''

टी20 विश्व कप 2024 से पहले गरज रहा हैं विराट का बल्ला

  • वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी लय में नजर आ रहे हैं जो कि टीम इंडिया के लिए एक पॉजिटिव साइन है. आईपीएल 2024 में विराट ने अभी तक सीजन के 12 मैच खेले हैं. जिसमें 70.44 की औसत से 634 रन भी बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले.

यह भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने अचानक इंग्लैंड को दिया झटका, संन्यास लेने का कर दिया ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

Tagged:

IND vs PAK 2024 Saeed Anwar IPL 2024 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.