OMG! दावं पर था रोहित शर्मा का 264 रनों का रिकॉर्ड, पपुआ न्यू गिनी का यह बल्लेबाज हिटमैन को पीछे छोड़ रच सकता था इतिहास
Published - 07 Mar 2018, 07:59 AM

जहां एक तरफ क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक महारथी हैं वहीं अब विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल करना लाजमी हो जाता हैं| कोहली अपने रिकॉर्ड शतकों से पहचान बना रहे हैं तो वहीं रोहित ने अपनी जोरदार बल्लेबाजी के चलते वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम कर रखा हैं इसी क्रम में अज एक अनिश्चित घटना घटित होते रह गई| जिम्बाब्वे के हरारे में खेले गए पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड के मैच का। पपुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज टोनी पाला उरा ने वो खेल दिखाया जिससे रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड टूटने से बच गया।
ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमैन पहले प्लेयर थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में की 99.94 औसत से रन बनाये| क्रिकेट के मौजूद फॉर्मेट में कोई भी क्रिकेटर इस औसत के आसपास भी नही पहुंचा| हालाँकि इसके बाद रिचर्ड्स विवियन, सचिन तेंदुलकर, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज क्रिकेटर आये जिनके बनाये रिकार्ड्स आज भी बने हुए हैं|
सबसे ज्यादा रन शेयर करने की श्रेणी में चौथे नंबर पर टोनी पाला
2014 कोलकाता के मैदान पर जब रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाये थे तब उन्होंने टीम इंडिया को कुल 404 रनों में से 65.34 प्रतिशत रनों का योगदान दिया था| इसी क्रम में टोनी पाला नेआयरलैंड के खिलाफ खेले मैच में 151 रन थोक दिए तो वही पपुआ गिनी महज 235 रन ही बन पाई थी|
रन शेयरिंग में विवियन रिचर्ड्स भी है शीर्ष पर
वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ नोट आउट 189 रन की पारी खेली थी| वेस्टइंडीज ने उस मैच में कुल 272 रन बनाये थे जिसमे विवियन का मैच शेयरिंग 69.48 प्रतिशत था| जो की अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड हैं|
भारत की तरफ से कपिल देव हैं नंबर वन पर
भारतीय टीम की तरफ से यह रिकॉर्ड कपिल देव ने अपने नाम कर रखा हैं| 1983 में वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी अपनी 175 रन की शानदार पारी के दौरान कुल टीम के 266 रनों में 65.78 प्रतिशत रनों की शेयरिंग की थी| हालाँकि वह लिस्ट में दुसरे नंबर पर बने हुए हैं इसी ईस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा है और अब टोनी पाला का नाम भी शामिल हो गया हैं|
कोई नही भुला सकता एंड्र्यू जोंस को
रन शेयरिंग की लिस्ट में कोई भी न्यूज़ीलैंड के एंड्र्यू जोंस को नही भुला सकता हैं| 1990 में शारजाह के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में न्यूज़ीलैंड ने 74 रन ही बनाये थे जिसमे से 47 एंड्र्यू जोंस रन बनाये थे| ऐसे में जोंस ने 63.51 प्रतिशत रन की शेयरिंग की थी|
Tagged:
रोहित शर्मा