हार्दिक पांड्या युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये ऑलराउंडर, टैलेंट में बिल्कुल जैक कैलिस जैसा
Published - 19 Mar 2025, 10:55 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: भारत के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी का टैलेंट देखकर फैंस उसे दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कैसिल जैसा कहते हैं। खिलाड़ी लबें-लंबे शॉट्स लगाने के साथ ही मुश्किल परिस्थितियों में विकेट निकालने में भी माहिर है। लेकिन भारतीय टीम में खिलाड़ी को मौका नहीं मिल पा रहा है। जिसका एक बड़ा कारण ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नियमित रुप से टीम में मौजूद होना भी है। जिसके चलते इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिल सके। कौन है ये खिलाड़ी, जो भुगत रहा हार्दिक पांड्या के युग में पैदा होने की सजा? जानिए
इस खिलाड़ी को मिली हार्दिक युग में पैदा होने की सजा!
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर का नाम बेस्ट थ्री डी प्लेयर में लिया जाता है। खिलाड़ी ने घेरलू क्रिकेट में काफी अत्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम इंडिया में वो अपनी नियमित जगह नहीं बना सके। विजय शंकर को भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मौके मिले, लेकिन अनियमित मौकों के चलते वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
वहीं, दूसरी ओर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लगातार मौके मिले और खिलाड़ी ने उन मौकों को भुनाया भी, जिसके चलते वो टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी बन गए। हार्दिक की टीम में जगह पक्की होने के चलते विजय शंकर को लगातार बैक नहीं किया गया। जिसके चलते जैक कैलिस जैसा धुआंधार खिलाड़ी अपना हुनर भारतीय टीम में नहीं दिखा सका। खिलाड़ी को हार्दिक युग में पैदा होने की सजा मिली।
आईपीएल से अच्छा प्रदर्शन कर चाहेंगे टीम में वापसी
विजय शंकर (Vijay Shankar) इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा है। जहां पर टीम स्क्वॉड को देखते हुए कहा जा सकता है कि खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में मौके मिलना तय है। सीएसके ने विजय को 1.20 करोड़ में खरीदा है। खिलाड़ी के पिछले 10 मैचों को देखें, पता चलता है कि उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है।
लेकिन अगर खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उनकी वापसी हो सकती है। विजय शंकर बल्लेबाजी के साथ-साथ ही गेंदबाजी में भी माहिर हैं। इतना ही नहीं वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आने के बाद उनका टीम इंडिया से जैसे पत्ता ही साफ हो गया।
भारतीय टीम में कैसा रहा प्रदर्शन
ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को साल 2018 में टी-20 और साल 2019 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मिला था। हालांकि, वो अपने अनियमित प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। भारतीय टीम के लिए विजय शंकर ने 12 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने वनडे में 223 रन बनाए हैं और 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, टी-20 की बात करें, तो खिलाड़ी ने 9 टी-20 में 101 रन बनाए हैं और 5 विकेट झटके हैं। आईपीएल में विजय शंकर ने 72 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1115 रन बनाए हैं और 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले एमएस धोनी ने दिखाया 'एनिमल' लुक, बोले- 'बहरा नहीं सब सुनाई देता है मुझे...'