Rajasthan Royals के लिए सिरदर्द बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, पिछले 2 मैच की हार में निभाई विलेन की भूमिका

Published - 20 Apr 2025, 06:11 AM

Rajasthan Royals के लिए सिरदर्द बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, पिछले 2 हराने में निभाई विलेन की भूमिका
Rajasthan Royals के लिए सिरदर्द बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, पिछले 2 हराने में निभाई विलेन की भूमिका Photograph: (Google Images)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को शनिवार को लखनऊ के खिलाफ खेले गए करीबी मैच में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में आरआर की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 9 रन चाहिए थे. क्रीज पर अब्दुल समद और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे. लेकिन, आवेश खान ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से दोनों खिलाड़ियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जिसकी वजह आरआर को 2 रनों से हार मिली. वहीं पिछले 2 करीबी मैचों में राजस्थान जीतते- जीतते हार का मुंह देखना पड़ा. इस बीच 2 मैच विनर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम की टेंशन बढ़ा दी है. उन्होंने टीम की जीत में कम बल्कि हार में अपना अहम योगदान दिया है. चलिए आपको बताते हैं उन 2 धुरंधर्स के बारे में...

पिछले 2 मैचों के प्रदर्शन से निराश होगी Rajasthan Royals

पिछले 2 मैचों के प्रदर्शन से निराश होगी Rajasthan Royals
पिछले 2 मैचों के प्रदर्शन से निराश होगी Rajasthan Royals Photograph: ( Google Image )

एक बड़ी मशहूर कहावत है कि.....''कहते हैं ना हाथ आया और मुंह ना लगा''...ठीक ऐसा ही पिछले 2 मैचों में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ हुआ है. 2 मैच में जीत पक्की समझी जा रही थी. लेकिन, हार मिली. लखनऊ के खिलाफ अंतिम ओवर में 6 गेंदों में 9 रन चाहिए थे. बल्लेबाज रूप में अब्दुल समद और डेविड मिलर मौजूद थे फिर भी टीम को 2 रन से हार मिली. इससे पहले राजस्थान का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था.

वहां भी आखिरी ओवर में ओवर में 6 गेंदों में 9 रन चाहिए थे. बल्लेबाज के रूप में शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जरेल थे. 1 रन से मैच टाई हुई और सुपर ओवर में हार मिली. ये 2 वो मैच थे जो पूरी तरह से आरआर की झोली में थे. लेकिन, हाथ में रेट की तरह कब फिसल गए कुछ पता नहीं लगा. इस मैचों में मिली हार के बाद राजस्थान की टीम काफी निराश होगी.

शिमरोन हेटमायर अंतिम ओवर में नहीं दिला सकते थे Rajasthan Royals को जीत

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हिटमायर ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. उन्हें एक फिनिशर के तौर पर टीम में खिलाया जा रहा. उनका रोल भी कुछ इसी तरह का है कि लास्ट के कुछ ओवर में आए और टीम को मैच जीताकर ले जाए. लेकिन, उन्होंनो बिल्कुल उसका उलटा किया है. दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में जब 6 गेंदों में जीत के लिए 9 रन जरूरत थी तो वह क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन, हिटमायर अपने काम को अंदाम नहीं दे सके और उनके रहते टीम को दिल में चुभने वाली हार मिली.

संदीप शर्मा की गेंदबाजी में नहीं नजर आई धार

संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बॉलिंग यूनिट की रीढ माने जाते हैं. उन्होंने नाजुक मौके पर टीम को मैच जीताए हैं. लेकिन, पिछले 2 मैचों में टीम को जहां सबसे ज्यादा जरूरत थी. वहां वो खरा नहीं उतर पाए और टीम को हारने के लिए अर्ध में छोड़ दिया. दिल्ली के खिलाफ 33 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके. वहीं लखनऊ के खिलाफ उन्हें 1 विकेट मिला तो काफी मार पड़ी. संदीप ने 4 ओवर्स में 55 रन खाए. जिसकी वजह से आरआर के हाथ से मैच काफी दूर निकल गए.

यह भी पढ़े: VIDEO: OUT होने पर भावुक हो गए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, मैदान पर ही फूट-फूटकर लगे रोने, लोगों की आखें भी हुई नम

Tagged:

Sandeep Sharma rajasthan royals IPL 2025 RR vs LSG Shimron Hetmyer