मोईन अली समेत इंग्लैंड के इन 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों का चौंकाने वाला जवाब, बोले- 'हम भारत के लिए खेलेंगे लेकिन पाक के...'
Published - 18 Mar 2025, 06:57 AM

Table of Contents
Moeen Ali: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में दो पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं। इनमें मोईन अली और आदिल राशिद शामिल हैं। मुस्लिम होने के कारण इन दोनों से अक्सर पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। इन दोनों के साथ पॉडकास्ट में एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। पाकिस्तान के लिए खेलने के सवाल पर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो जवाब दिया, वह हर फैन का दिल जीत लेगा। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...?
Moeen Ali और आदिल राशिद के जवाबों ने जीता दिल
दरअसल, इंग्लैंड टीम के मोईन अली (Moeen Ali) और आदिल राशिद ने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों से पूछा गया कि क्या वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए खेलेंगे। इस सवाल पर इंग्लैंड की इस जोड़ी ने दिलचस्प जवाब दिए। उन्होंने कहा कि वे जिस देश में पैदा हुए हैं, उसके लिए क्रिकेट जरूर खेलेंगे।
"मैं भारत के लिए भी खेलता"- आदिल राशिद
पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बारे में पूछे जाने पर आदिल ने कहा कि,
"वह किसी अन्य देश के लिए खेलने के बजाय अपने देश की प्रणाली के माध्यम से सफल होने की कोशिश करेंगे। अगर मैं वहां पैदा होता, तो मैं खेलना चाहता, अगर मैं पाकिस्तान में पैदा होता। मैं भारत में पैदा होता, मैं जहां भी पैदा होता, मैं उस देश से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की कोशिश करता। इंग्लैंड के बजाय पाकिस्तान के लिए खेलने की संभावना उनके दिमाग में कभी नहीं आई।"
"अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना मायने रखता है" - मोईन
वहीं, मोईन अली (Moeen Ali)ने कहा,
"देश चुनने से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना मायने रखता है। इसके बाद मोईन ने राशिद से पूछा कि "अगर इंग्लैंड के लिए खेलने की संभावना नहीं होती, तो क्या वह पाकिस्तान के लिए खेलते? जवाब में राशिद ने कहा, "नहीं, क्योंकि मैं इंग्लैंड में पैदा हुआ हूं और मैं इंग्लैंड की इंग्लैंड प्रणाली के माध्यम से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की कोशिश करूंगा।"
मोईन ने ले लिया है संन्यास
गौरतलब है कि मोईन अली (Moeen Ali) और आदिल राशिद इंग्लैंड में पैदा हुए थे। दोनों ही लंबे समय से इंग्लिश क्रिकेट टीम की सेवा कर रहे हैं। मोईन फिलहाल रिटायर हो चुके हैं। लेकिन आदिल अभी भी अपनी स्पिन से इंग्लैंड की टीम की सेवा कर रहे हैं। वे चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे, जिसका टूर्नामेंट बहुत खराब रहा था।
ये भी पढ़िए :बिना किसी मेहनत के 2 ICC ट्रॉफी जीत गया ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा यारी-दोस्ती में देते हैं चांस