6,6,6,6,4,4,4…… 4 फीट के टेम्बा बावुमा ने की अद्भुत बल्लेबाजी, महज इतने ही गेंदों में कूट डाले 180 रन

टेम्बा बावुमा(Temba Bavuma) कितना अच्छा बल्लेबाज है. लेकिन उनकी पारी बहुत अच्छी है, जब उन्होंने 180 रन बनाए थे. आइए आपको पूरी पारी के बारे में बताते हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Franchise Series,  Temba Bavuma, South Africa

Temba Bavuma: 'देखने में छोटन लगे घाव करे गंभीर' दोहे का अर्थ है कि कोई भी कील चोटी होती है. लेकिन जब ये चुभता है तो बहुत दर्द होता है. यह बात दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के बारे में कही गई है. बेशक लोग उनकी हाइट का मजाक उड़ाते हैं. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस काफी कमाल की होती है और हर किसी का ध्यान खींचती है.

वैसे उनकी कई पारियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. वह कितना अच्छा बल्लेबाज है. लेकिन उनकी पारी बहुत अच्छी है, जब उन्होंने 180 रन बनाए थे. आइए आपको पूरी पारी के बारे में बताते हैं

Temba Bavuma ने तूफानी पारी खेली

SA vs IND: अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma हुए इस खिलाड़ी के फैन, जमकर की तारीफ

दरअसल फ्रेंचाइजी सीरीज साउथ अफ्रीका का घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट है, जिसके 2020 सीजन में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया था. लायंस के खिलाफ खेलते हुए टेम्बा बावुमा ने डॉल्फिन्स के खिलाफ अपने बल्ले से आग उगली. उन्होंने 382 रन बनाए, जिसमें 180 रन लगाए. इसके साथ ही उनके बल्ले से कुल 24 चौके निकले. उन्होंने 64 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं ने खेली लंबी पारी

टेम्बा बावुमा की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने चौथी पारी में 299 रन बनाए. हालांकि उनकी टीम मैच हार गई. लेकिन बवुमा की पारी ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने इतनी लंबी पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया है. खास बात ये है कि टेस्ट में उनका हालिया प्रदर्शन अब ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोनों पारियों में 70 और 113 रन बनाए. फिर दूसरे मैच में उन्होंने 70 रन और दूसरी पारी में 66 रन बनाए. 

यह उनका अब तक का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन  

गौरतलब है कि टेम्बा बावुमा(Temba Bavuma) ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 61 टेस्ट, 42 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट की 105 पारियों में उन्होंने 37.27 की औसत से 3429 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 172 रन रहा है.

इसके अलावा 41 वनडे पारियों में उन्होंने 44.75 की औसत से 1611 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए, जिसमें उच्चतम स्कोर 144 रन था. टी20 इंटरनेशनल की बाकी 35 पारियों में बावुमा के बल्ले से 670 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है.

ये भी पढ़िए  : 3 दिन में पाकिस्तान को लगे 3 बड़े झटके, एक साथ इन दिग्गजों ने छोड़ा टीम का साथ

Temba Bavuma SOUTH AFRICA