दक्षिण अफ्रीका से 5 T20 में भिड़ने वाली है टीम इंडिया, एक साथ 8 ऑल राउंडर 15 सदस्यीय टीम में शामिल

Published - 16 Feb 2025, 02:32 PM

Team India (9)

भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए प्रोटियाज खिलाड़ी भारत का दौरा करेंगे। भारतीय चयनकर्ता इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं, जिसमें छह खूंखार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हो सकती है। तो आइए जानते हैं IND vs SA T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम (Team India) क्या होगी?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

साल 2025 के अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। एफटीपी के अनुसार टीम इंडिया (Team India) नवंबर से दिसंबर तक प्रोटियाज टीमों से भिड़ेगी। ऐसे में अगर बात की जाए टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम तो इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही होगी। वहीं, संभावना है कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) आठ खूंखार ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल करेंगे।

6 ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका

IND vs SA टी20 सीरीज के लिए अजित अगरकर की चयन समिति हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा और रमनदीप सिंह पर भरोसा जता सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या और रमनदीप सिंह बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते नजर आएंगे, जबकि वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, रियान पराग और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर विकल्प होंगे।

ये युवा खिलाड़ी हो सकते हैं टीम में

नजर डाली आए टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी विभाग की टीम इसमें यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का चयन होगा। जबकि गेंदबाजी के लिए टीम के पास वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज का विकल्प मौजूद होगा। यह टीम अपनी बल्लेबाजी की गहराई और गेंदबाजी में विविधता के चलते विपक्षी टीम के लिए काल साबित हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत की घरेलू परिस्थितियों में इन खिलाड़ियों को चुनौती देना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रियान पराग, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की T20 फॉर्मेट में जगह लेने को तैयार था ये खूंखार बल्लेबाज, आज IPL में मौका मिलने के भी पड़े लाले

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड के ये 3 खिलाड़ी फिर तोड़ेंगे भारत का ICC चैंपियन बनने का सपना, टीम इंडिया को इनसे रहना होगा बचके