श्रीलंका क्रिकेट टीम और Team India के बीच बस कुछ ही घंटों बाद एक्शन शुरु होने वाला है। इस मैच में सभी की नजरें शिखर धवन की कप्तानी वाली प्लेइंग इलेवन टीम पर टिकी होंगी, क्योंकि इस दौरे पर कई युवाओं को मौका मिला है। तो देखने वाली बात होगी की टीम मैनेजमेंट पहले वनडे मैच में किन खिलाड़ियों को शामिल करती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, जो पहले मैच में मैदान पर उतर सतकी है।
पहले ODI में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन
1- शिखर धवन
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन का पहले वनडे मैच ही नहीं बल्कि श्रीलंका दौरे पर सभी मैचों में शिखर धवन का प्लेइंग इलेवन में रहना तय है। धवन ने अब तक भारत के लिए 142 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 5977 रन बनाए हैं। अब श्रीलंका दौरे पर धवन पहले ओपनर के रूप में मैदान पर उतरेंगे और उनका लक्ष्य होगा की वह अपने पार्टनर के साथ मिलकर भारत को बड़ी साझेदारी दें और जीत सुनिश्चित करेंगे।
2- पृथ्वी शॉ
लंबे वक्त से चर्चा हो रही है कि श्रीलंका दौरे पर Team India की प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा? कई विकल्प तो मौजूद हैं, लेकिन उनमें से पृथ्वी शॉ को चुना जा सकता है। पहली बात तो पृथ्वी शानदार लय में हैं और साथ ही उनके पास शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने का काफी अनुभव है, जो भारतीय टीम के काम आ सकता है। बता दें, शॉ ने पहले विजय हजारे टूर्नामेंट और फिर आईपीएल 2021 के पहले हाफ में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और वह भारत को मजबूत शुरुआत देने के लिए धवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
3- सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को टीम मैनेजमेंट नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। असल में सूर्या ने घरेलू स्तर पर आईपीएल में और T20I क्रिकेट में मौका मिलने पर खुद को साबित करके दिखाया है। अब वह श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले पहले मैच में वनडे डेब्यू के लिए बेताब होंगे। सूर्या के पास ताकत है कि वह ओपनर्स द्वारा दी गई शुरुआत को तेजी से आगे लेकर बढ़ सकते हैं। यदि उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिलता है, तो वनडे करियर की शुरुआत होगी।
4- संजू सैमसन
Team India की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। सैमसन को इससे पहले जब भी T20I में भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है, तो वह खुद को साबित नहीं कर सके हैं। लेकिन इस बार वह खुद को साबित कर सकते हैं। सैमसन ने अब तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन अब उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।
5- मनीष पांडे
मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज मनीष पांडे लंबे वक्त से Team India से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट पहले वनडे मैच में पांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। असल में वह ना केवल पारी को फिनिश करके की ताकत रखते हैं, बल्कि मैच की जरुरत के अनुसार बल्लेबाजी भी करना अच्छी तरह जानते हैं। पांडे ने अब तक भारत के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 492 रन बनाए हैं।
6- क्रुणाल पांड्या
Team India की प्लेइंग इलेवन में पहले वनडे टीम में क्रुणाल पांड्या को शामिल किया जा सकता है। क्रुणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाया था और विस्फोटक पारी खेली थी। ऐसे में वह अब श्रीलंका दौरे में अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा क्रुणाल के पास T20I क्रिकेट का भी काफई अनुभव है, जो उनके काम आ सकता है। पांड्या की मौजूदगी ना केवल टीम में बल्लेबाजी को गहराई देती है, बल्कि वह एक स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं।
7- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का Team India की प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय ही है। हार्दिक टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह श्रीलंका सीरीज में प्रॉपर गेंदबाजी करेंगे। इसका मतलब है कि हार्दिक अब कप्तान को एक तेज गेंदबाजी का विकल्प भी देंगे। इस बात में शक नहीं है कि सभी की नजरें, हार्दिक पर सभी की नजरें टिकी होंगी क्योंकि वह एक लंबे वक्त बाद अपने कोटे के ओवर फेंकते नजर आएंगे। हार्दिक ने भारत के लिए 60 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 55 विकेट्स लिए हैं और 1267 रन बनाए हैं।
8-भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान के रूप में चुना गया है। ऐसे में वह पहले ही नहीं बल्कि श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले सभी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा होंगे। भुवी तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करेंगे। इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक 117 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 34.1 के औसत से 138 विकेट्स चटकाए हैं। स्टार तेज गेंदबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं, उन्होंने इंग्लैंड के साथ खेली गई घरेलू सीरीज में काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की थी।
9- कुलदीप यादव
ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि पिछले कुछ महीने कुलदीप यादव के लिए कितने भारी रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में नहीं चुना गया। लेकिन अब वह श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। चाइनामैन गेंदबाज के लिए श्रीलंका दौरा करो या मरो की स्थिति वाला दौरा होने वाला है। इसलिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते नजर आएंगे। कुलदीप ने भारत के लिए 63 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 27.9 के औसत से 105 विकेट चटकाए हैं।
10- दीपक चाहर
Team India के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी शिखर धवन श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। पावर प्ले स्पेसलिस्ट दीपक शुरुआत में ही विपक्षी टीम के विकेट निकालकर टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। दीपक ने भारत के लिए अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 2 विकेट चटकाए हैं। मगर चाहर अच्छी फॉर्म में हैं, क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
11- नवदीप सैनी
Team India के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। सैनी ने भारत के लिए अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। अब श्रीलंका दौरे पर वह भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर के साथ तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देते नजर आ सकते हैं।