वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय टीम, श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो हंगरगेकर-रिंकू सिंह को मिला बड़ा मौका

Published - 23 Jul 2023, 01:41 PM

World Cup 2023 के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो हंगरगेकर-रिंकू सिंह को मिल...

भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर से खेला जाएगा. टीम इंडया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.

जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकता है. लेकिन पहले माथापच्ची तेज हो गई है कि किन प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है तो आइये इस रिपोर्ट में जानते हैं भारत का 18 सदस्यीय दल कैसा हो सकता है?

World Cup 2023 में श्रेयस अय्यर बन सकते हैं कप्तान

Shreyas Iyer

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर BGT के दौरान पीठ दर्द के चलते बाहर हो हो गए थे. जिसके बाद अय्यर बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.जहां से बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं.

उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना शुरु कर दिया है. वह टीम में वापसी के लिए नेट सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं. अगर रोहित शर्मा किसी कारण विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो श्रेयस अय्यर कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.

हंगरगेकर-रिंकू सिंह समेत इन प्लेयर्स के पास बड़ा मौका

Rinku Singh

भारत के नए चीफ सिलेक्टकर अजीत अगरकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए कई युवा खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. उन्होंने वेस्टइडीज टूर और एशियन गेम्स में कई नए चेहरों की किस्मत चमाने काम किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह भारत में खेले जाने वाले लोकल बॉयस को मौका मिल सकता है. जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था.

इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है. जिन्होंने सीएसके में जाने के बाद आक्रमक बल्लेबाजी शैली को अपनाया. वह आईपीएल 2023 में सुपर स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए. वह इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में चुना जा सकता है.

World Cup 2023 के लिए संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे. श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 के फाइनल में रियान पराग ने दिखाया जलवा, 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की तोड़ी कमर, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

World Cup 2023 shreyas iyer Rinku Singh